Vi New Tariff Price Hike: टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल फोन सर्विसेज की टैरिफ बढ़ा दी है. 3 जुलाई को जियो और एयरटेल ने, तो वोडाफोन आइडिया ने 4 जुलाई से अपने रीचार्ज प्लान्स महंगे कर दिये हैं. वीआई के प्रीपेड प्लान्स की कीमत 600 रुपये तक बढ़ा दी गई है. वीआई का न्यूनतम रीचार्ज प्लान 179 रुपये का आता था, वह अब 199 रुपये का हो चुका है.
वोडाफोन आइडिया के प्लान्स की कीमत तो बढ़ गई है, लेकिन बेनिफिट्स पहले जैसे ही हैं. अगर आप भी वोडाफोन आइडिया की सर्विसेज के सब्सक्राइबर हैं, तो हम यहां आपको इनके प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी न्यूनतम कीमत 199 रुपये है, तो अधिकतम कीमत 3,499 रुपये है. आइए जानते हैं टेलीकॉम कंपनी ने किस प्लान पर कितना शुल्क बढ़ाया है-
Vi के प्लान्स कितने महंगे हो गए?
वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का था, जिसके लिए अब आपको 199 रुपये खर्च करने होंगे. अन्य प्लान्स की बात करें, तो 459 रुपये वाला प्लान अब 509 रुपये में उपलब्ध है. इस प्लान के साथ 6 जीबी डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 1799 रुपये वाले प्लान की कीमत 200 रुपये बढ़ाकर 1999 रुपये कर दी गई है. इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी और 24 जीबी डेटा मिलता है.
वीआई ने 259 रुपये वाले प्लान पर 40 रुपये बढ़ाये हैं, और इसकी कीमत 299 रुपये हो गई है. वहीं, 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का हो गया है. इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके अलावा, 319 रुपये वाला प्लान 349 रुपये में रीचार्ज कराया जा सकेगा. इसकी वैलिडिटी 1 महीने की है.
इसी तरह, वीआई के 479 रुपये वाला प्लान 579 रुपये में, 539 रुपये वाला प्लान 649 रुपये में, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये में लिस्ट किया गया है. 839 रुपये वाले प्लान की नयी कीमत 979 रुपये और 2,899 रुपये वाले प्लान को 600 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,499 रुपये में सब्सक्राइब किया जा सकता है.
Airtel Recharge हो गया आज से महंगा, कितना बढ़ गया आपकी जेब पर बोझ?
Jio Recharge आज से हो गया महंगा, जानिए कितना बढ़ा आपकी जेब पर बोझ
Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे