Jyotiraditya Scindia Met 5G Dog: टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (आईएमसी 2024) में टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5जी संचालित एक रोबोटिक डॉग से बातचीत की. इसका वीडियो उन्होंने X पर शेयर किया है. सिंधिया ने वीडियो के साथ लिखा, मेरे नये दोस्त रॉकी से मिलिए, यह अधिकारियों को समय पर अलर्ट भेजकर आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने में मदद कर सकता है. बता दें कि रॉकी एक 5जी पावर्ड रोबोटिक डॉग है, जिसे एरिक्सन ने डेवलप किया है. इस डॉग को एमर्जेंसी चीजों के लिए तैयार किया गया है. रॉकी को एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो आग लगने जैसी स्थिति पर काम करता है. यह रोबोटिक डॉग रियल टाइम अलर्ट भी भेज सकता है. इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं.
New JioBharat Phones: जियो के दो नये 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च
Jio को मिला Airtel का साथ, सरकार के फैसले से नाखुश होकर पीएम मोदी के सामने रखी यह बात
Jio Cloud PC: आपके घर के टीवी को कंप्यूटर में बदल देगा जियो क्लाउड पीसी