Viral Video on Social Media: अगर आप 90s किड हैं तो बात साफ है कि आपका बचपन बेहद मजेदार रहा होगा. क्योंकि 90 का दशक सिर्फ बेहतरीन फिल्मों और खूबसूरत गानों की वजह से खास नहीं था. आज के हाइटेक खिलौनों से अलग बच्चों की अपनी एक अलग दुनिया हुआ करती थी. तब बच्चे तरह-तरह के खिलौनों से खेलते थे जिसकी जगह अब हाइटेक खिलौनों ने लिया हैं. ऐसा हम इसविए बता रहे क्योंकि सोशल मीडिया पर 90s के खिलौनों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वायरल वीडियो –
इस वायरल वीडियो में आपको 90s के वो खिलौने दिखेंगे जिससे आप बचपन में शायद खेलते होंगे. अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो इनमें लकी स्पीनर, मार्बल वाटर गेम, वैम्पॉयर वाटर टीथ, बाउंसिंग बॉल, गुरु चेला और स्लैम बुक समेत कई चीजें आपको नजर आएंगी. इन खिलौनों को देखकर शायद आप भी यही कहेंगे कि जानें कहां गया बचपन हमारा.
यूजर्स के अनोखे कॉमेंट
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @old_memories1510 पर शेयर किया गया है. पोस्ट लिखने के समय तक इस वायरल वीडियो को 34 लाख 28 हजार 641 लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कॉमेंट भी किया है. एक ने लिखा है- मुझे तो अपना बचपन गोटियां देखकर याद आ गया. वहीं दूसरे ने लिखा- स्क्रीन, सोशल मीडिया और इंटरनेट खा गया हमारे बच्चों का बचपन. जबकि तीसरे ने लिखा ये बचपन की अलग ही माया थी.
Also Read: WATCH: इस घड़ी में सब कुछ दिखता है आर-पार, इंटरनेट पर गदर काट रही यह तकनीक