Viral Video: दिनोंदिन डेवलप होती तकनीक की दुनिया में हर रोज कुछ नया आ रहा है. रोज ऐसे आविष्कार सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए. तकनीक ने जहां एक ओर लोगों का काम आसान किया है, वहीं इससे इंसानों के लिए चुनौती भी खड़ी हुई है. विज्ञान ने जब से रोबोट बनाया है, तब से रोबोट कई तरह के कामकाज संभाल लिये हैं, जिन्हें अबतक इंसानों द्वारा ही किया जाता रहा है. ऐसे में एक सवाल बार-बार उठता रहा है कि क्या रोबोट्स हम इंसानों की नौकरियां खत्म कर देंगे.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया में इसी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक रोबोट कैसे इंसानों की तरह काम कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह रोबोट किसी वेयरहाउस में काम कर रहा है. यहां एक जगह बहुत सारे सामान रखे गए हैं, और यह रोबोट लोगों को बारी-बारी से उनके सामान देता जा रहा है. लेकिन जैसा कि हर किसी के काम करने की एक सीमा होती है, बताया जा रहा है कि यह रोबोट भी 20 घंटे के बाद ढेर हो गया.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे एजिलिटी रोबोटिक्स ने पोस्ट किया है. बता दें कि इस रोबोट का नाम डिजिट है, जिसे एजिलिटी रोबोटिक्स ने तैयार किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोबोट ने 20 घंटे तक अपना काम किया और उसके बाद वह लड़खड़ाकर गिर गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. दूसरी ओर, इस वीडियो पर कई कमेंट्स आये हैं, जिसमें लोगों ने रोबोट के काम करने के तरीके पर सवाल उठाये हैं. वहीं, कई लोगों ने रोबोट्स और इंसानों के बीच मुकाबले में इंसानों को ही बेस्ट बताने का काम किया है.
रोबोट के बारे में क्या है कंपनी का दावा?
एजिलिटी रोबोटिक्स द्वारा तैयार इस डिजिट रोबोट के बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बेहतरीन ह्यमनॉइड रोबोट है. कंपनी ने बताया है कि उनका यह रोबोट दूसरों से अधिक फुर्तीला और फास्ट है. इसे वेयरहाउस और मुश्किल जगहों पर काम करने के लिए खास तौर से तैयार किया गया है.
Viral Video: यूरोप के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना से निकलने लगे गैस रिंग्स