Viral Video: नियम तोड़नेवालों पर कभी भरोसा न करें, दिल्ली पुलिस ने स्टंटबाज लड़कों का वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश
Viral Video: दिल्ली पुलिस की ओर से शेयर किये गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन युवक एक स्कूटर पर सवार हैं. यातायात नियमों को ताक पर रखकर ये लोग अपने साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं.
Delhi Police Viral Video : सोशल मीडिया में लोग फेमस होने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग ज्ञान देते हैं तो कुछ लोग करतब दिखाते हैं. वहीं, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ लोग ऐसे स्टंट करते हैं कि देखनेवाले दंग रह जाएं. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर सोशल मीडिया का सहारा लेती है. ऐसी घटनाएं रोकने के लिए लोगों को पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से समझाने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने जाे वीडियो जारी किया है, उसमें देखा जा सकता है कि तीन युवक एक स्कूटर पर सवार हैं. यातायात नियमों को ताक पर रखकर ये युवक अपने साथ साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं. एक तो उनमें से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, और दूसरे उन्होंने दोपहिया वाहन पर तीन की सवारी कर रखी थी. वीडियो में महत्वपूर्ण बात यह कही गई है कि कानून तोड़ने वाले लोग कैसे दोस्ती और विश्वास भी तोड़ सकते हैं.
वीडियो में तीन युवकों मेस्ट्रो स्कूटर पर सवारी करते हुए दिखाया गया है. इसके बाद गाड़ियों के आने-जाने के दौरान सबसे पीछे बैठा युवक स्कूटी से गिर जाता है. देखने से ऐसा लगता है कि पीछे बैठे युवक ने अपना संतुलन तब खो दिया, जब आगे बैठे युवक ने उसे धक्का देकर दूर खिसकाने की कोशिश की. ऐसे में बीच में बैठे लड़के के धक्का देने से पीछे वाला लड़का स्कूटी से गिर जाता है.
यह वीडियो शेयर कर पुलिस ने लोगों को सलाह दी. अपने पोस्ट में पुलिस ने वीडियो के साथ मैसेज कैप्शन में लिखा है कि कानून तोड़नेवाले लोग किसी मोड़ पर दोस्ती भी तोड़ सकते हैं. यानी कानून तोड़नेवालों पर कभी भरोसा न करें. पुलिस द्वारा साझा किये गए वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं.
Viral : 25 साल से चला रहे ट्रक पर YouTube पर हैं इस रूप में पॉपुलर, जान कर हो जाएंगे हैरान