VIDEO: डिबेट में बंदों ने की अंग्रेजी की ऐसी-तैसी, सोशल मीडिया पर लोग बोले- अंग्रेजों से गुलामी का बदला ले लिया

Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में दो स्टूडेंट्स अंग्रेजी में डिबेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया में लाेग इनकी अंग्रेजी के मजे ले रहे हैं.

By Rajeev Kumar | December 19, 2024 10:50 AM

Viral Video: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लगभग हर दिन कुछ नया और अनोखा वायरल हो रहा होता है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपकी फीड में भी हर रोज नये वायरल वीडियो आते होंगे. इन्हें देखकर आप अक्सर अपनी प्रतिक्रिया भी देते होंगे. कभी कोई वीडियो हमें जुगाड़ का तरीका सिखा रहा होता है, तो कभी लड़ाई-झगड़े की घटनाएं दिख जाती हैं. फिलहाल, इन सब से हटकर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिल्कुल अलग और मजेदार है. यहां दो लोग अंग्रेजी में डिबेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया इनकी अंग्रेजी के मजे ले रहा है.

इंग्लिश की ABCD कर दी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग इंग्लिश क्लास में डिबेट कर रहे हैं. एक व्यक्ति को टीचर्स के पक्ष में बोलना है, जबकि दूसरे को उनके विरोध में. हालांकि, दोनों की अंग्रेजी सुनकर समझना मुश्किल हो जाता है. यह वीडियो @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से X प्लैटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है- आखिरकार दोनों भाई लोगों ने अंग्रेजों से गुलामी का बदला ले ही लिया. वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. जैसे एक यूजर ने कमेंट किया है- इतनी गंदी अंग्रेजी बोलो कि अंग्रेज भी शर्मा जाएं. एक अन्य यूजर का कमेंट है- इन दोनों ने इंग्लिश की ABCD कर दी.

Divorce Mehndi Design: महिला ने मेहंदी डिजाइन से बतायी शादी से लेकर तलाक तक की कहानी, वायरल हो रहा VIDEO

Viral Video : यूट्यूबर ने माता-पिता को पहली बार करायी हवाई यात्रा, उनकी खुशी देख आप भी हो जाएंगे भावुक

Aadhaar Card Free Update Deadline Extend: फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, जानें नयी तारीख

70 हजार की रेंज में आये Vivo X200 सीरीज स्मार्टफोन्स कैसे हैं?

Next Article

Exit mobile version