2025 में कोरोना की चौथी लहर आयेगी? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जनवरी 2025 में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. क्या है इसकी सच्चाई? आइए जानें-

By Rajeev Kumar | December 27, 2024 1:51 PM
an image

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral on Social Media) हो रहा है, जिसमें एक न्यूज एंकर जनवरी 2025 में कोरोना की चौथी लहर आने की ‘भविष्यवाणी’ करता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में कहा गया है कि पूर्वी एशिया में कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि हो सकती है और लोगों को अगले 40 दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

मन में कोई डर न पालें

कोरोना की दस्तक को लेकर फैलाये जा रहे इस वायरल वीडियो के बारे में जानकर, इससे पहले कि आपके मन में किसी तरह का कोई डर समाये, हम आपको बता दें कि यह वीडियो फेक है और फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा पाया है. जांच में पता चला है कि यह वीडियो दरअसल 2022 का है.

वायरल वीडियो में दावा- फिर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा

वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि नये साल 2025 में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ सकता है और चीन में हर दिन हजारों लोग मर रहे हैं. इस वीडियो को बीते 17 दिसंबर को एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया और कई अन्य यूजर्स ने इसे सच मानकर फैलाया. इस वायरल वीडियो को हम यहां एहतियातन प्रकाशित नहीं कर रहे हैं.

फैक्ट चेक में पता चली यह बात

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, फैक्ट चेक टीम ने जांच के दौरान पाया कि इस दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर भी कोरोना की चौथी लहर या मामलों में वृद्धि की कोई जानकारी नहीं मिली. वर्तमान में भारत में केवल 11 सक्रिय कोरोना मामले हैं.

2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं

वीडियो में दिखाई दे रहे न्यूज एंकर सैयद सुहैल ने पुष्टि की है कि यह क्लिप 2022 की है और हाल ही में ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है. विशेषज्ञाें की मानें, तो 2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं है और स्थिति सामान्य रहेगी. फैक्ट चेक ने साफ किया कि यह वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया गया है और 2025 में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा बिलकुल गलत है.

Look Back 2024: ‘बदो-बदी’ से लेकर ‘चिन टपाक डम-डम’ तक, ये रहे 2024 के सबसे मजेदार मीम्स

Funny Video: स्कूटी वाली लड़की ने हाथी को मारी टक्कर, देखें क्या हुआ आगे

Exit mobile version