Puducherry Green Shade Initiative : देश भर में गर्मी अपने विकराल रूप में आ चुकी है. दोपहर के समय घर से बाहर निकलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं लग रहा है. बढ़ते शहरीकरण के बीच सड़कों पर छाया तो मिलने से रही, लेकिन पुदुचेरी में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों पर छाया करने का शानदार काम किया है और इसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
ट्रैफिक सिग्नल के पास हरे शेड नेट लगा दिये
पुदुचेरी लोक निर्माण विभाग ने शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल के पास हरे शेड नेट लगा दिये हैं. इस पहल के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग का लक्ष्य उन यात्रियों को राहत देना है, जो लाल सिग्नल के हरे होने का इंतजार करते हुए भीषण गर्मी झेलते हैं. सरकारी विभाग के इस नेक काम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
लोग इस पहल की सराहना कर रहे
वीडियो में दोपहिया वाहन सवारों को ग्रीन शेड के नीचे ठंडी हरी छाया के नीचे शरण लेते हुए, और शांति से ट्रैफिक सिग्नल के हरे होने का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. ऑनलाइन शेयर किये जाने के बाद से इस वीडियो को एक्स पर लाखों बार देखा जा चुका है, जो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसी व्यवस्था करने की बजाय अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर देने की बात कहते भी दिखे.
Viral : 25 साल से चला रहे ट्रक पर YouTube पर हैं इस रूप में पॉपुलर, जान कर हो जाएंगे हैरान
Viral Video: यूरोप के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना से निकलने लगे गैस रिंग्स