Viral Video: हाय गर्मी! राजस्थान में रेत बनी ‘चूल्हा’, सेंक दिया पापड़

Viral Video: BSF के जवान ने तपती रेत पर सेंका पापड़, देखें वायरल वीडियो - बता दें कि राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार को तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान में पिलानी में तापमानी पारा 47.2 पहुंच गया था.

By Rajeev Kumar | May 22, 2024 5:48 PM
an image

Viral Video : देशभर के कई हिस्सों में गर्मी ने कहर मचा रखा है. पश्चिमी राजस्थान में गर्मी अपने विकराल रूप में है. वहां पारा इतना चढ़ गया है कि रेत गर्म तवे की तरह तपने लगी है. इस गर्म रेत में पापड़ भी आसानी से सेंका जा सकता है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बीकानेर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके के बताये जा रहे इस वीडियाे में बीएसएफ का एक जवान गर्म रेत में पापड़ सेंक कर और उसे तोड़कर दिखा रहा है.

राजस्थान में गर्मी का सितम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. उसके बाद बुधवार को यह 46 डिग्री करीब पहुंच गया. वहीं, राजस्थान में मंगलवार को पिलानी में तापमानी पारा 47.2 पहुंच गया था. इस दौरान चल रही हीट वेव लोगों को झुलसानेवाली है. गर्मी के इन तल्ख तेवरों के बीच यह वीडियो सामने आया है.

Twitter X

कुछ सेकेंड में पक गया पापड़

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने तपती रेत के अंदर एक पापड़ कुछ देर के लिए रखा है. रेत के अंदर वह पापड़ केवल 35 सेकेंड में पक कर तैयार हो गया. वीडियो में जवान पापड़ को अपने हाथ से तोड़कर भी दिखा रहा है, जिससे वीडियो देखनेवाले को पूरी तसल्ली हो जाए कि पापड़ पूरी तरह पक गया है. यह वीडियो देखकर आप भी सहज अनुमान लगा सकते हैं कि रेगिस्तान की रेत कितनी तप रही है और इस मुश्किल परिस्थिति में भी बॉर्डर पर हमारे देश के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

Viral Video: गर्मी से राहत पाने का ऐसा जुगाड़ देख सिर पीट लेंगे आप

Viral Video: भविष्य में इंसानों की जगह लेंगे रोबोट्स? यहां है जवाब

Exit mobile version