VIRAL: Zomato बॉय ने किया डांस, यूजर्स ने कहा- इसी वजह से जोमेटो का शेयर जा रहा हाई

Viral Zomato Boy Dance: इस वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स तरह - तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई तेरे डांस के वजह से ही जोमेटो का शेयर हाई जा रहा है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 27, 2024 3:15 PM
an image

Viral Zomato Boy Dance on Social Media: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए यह कोई नहीं जानता. क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमें तरह – तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं. अब इसी बीच जोमेटो बॉय का डांस वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस लड़के ने मोस्ट पोपुलर सॉन्ग तेरी बातों में उलझा जिया गाने पर डांस किया है. जिसे देखने के बात आपका भी मन उलझ जाएगा. आपको बता दें कि इस वीडियो को mosaan_2o इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. आपको यह भी बता दें कि इस वीडियो को लेकर लोग तरह – तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो को पोस्ट लिखने तक 4 लाख 89 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका हैं. वही इस वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स तरह – तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – भाई तेरे डांस के वजह से ही जोमेटो का शेयर हाई जा रहा है. वही दूसरे ने लिखा अब समझ आ रहा है कि जोमेटो का ऑडर लेट क्यों आ रहे है. तीसरे ने लिखा ऑडर लेट हो रहा है लोगों का दे दो उनहें. चौथे ने लिखा ऑडर लाओ भइआ भूख लगी है. पांचवे ने लिखा टैलेंट तो जोमेटो वालों के पास ही होते हैं. इस तरह से लोग इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को लेकर अलग – अलग रिएक्शन दें रहे हैं.

Also Read: Elon Musk ने शेयर किया Optimus का नया वीडियो, यूजर्स ने कहा ये है जो बाइडेन का वॉक…

Next Article

Exit mobile version