Loading election data...

फुली लोडेड Vivo V29 सीरीज भारत में लॉन्च, पाएं कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

अगर आप इस समय अपने लिए Vivo की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. बता दें Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट V29 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2023 4:00 PM
an image

Vivo V29 Series Launched in India: वीवो के स्मार्टफोन्स अपने खूबसूरत डिजाइन और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के लिए भारत में काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें वीवो के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. ग्राहक इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी सही ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस ब्रैंड को पसंद करते हैं और अपने लिए वीवो की ही एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने भारत में अपने मिड प्रीमियम रेंज सेगमेंट V29 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में V29 और V29 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं. अगर आप 40 हजार रुपये से कम कीमत पर अपने लिए Vivo की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपसे इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को चेकआउट करने की सलाह जरूर देंगे. इस प्राइस सेगमेंट में ये दोनों ही स्मार्टफोन्स बेस्ट की केटेगरी में आने की क्षमता रखते हैं. तो चलिए इन स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Vivo V29 Series Specifications

अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से किसी स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जरूर जान लें. स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का 1.5K 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. केवल यहीं नहीं इसका डिस्प्ले 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको काफी पतले बेजेल्स देखने को मिल जाता है. परफॉरमेंस के लिहाज से देखा जाए तो Vivo ने V29 में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट और V29 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, स्टोरेज ऑप्शंस पर अगर नजर डालें तो V29 में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है जबकि, V29 Pro पर नजर डालें तो 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है.

Also Read: 20 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
Vivo V29 Series Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो बता दें Vivo ने V29 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. यह कैमरा OIS टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए V29 के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. अब बात करें V29 Pro की तो इसके रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. Vivo ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 4600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है और इन दोनों में ही आपको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है.

Vivo V29 Series Price

जैसा कि हमने आपको पेहले ही बताया कि कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 40 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. अगर आप Vivo V29 के बेस 8GB 128GB इंटरनल स्टोरेज को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 32,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि कंपनी ने इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी है. वहीं, अगर आप Vivo V29 Pro स्मार्टफोन के बेस 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 39,999 रुपये और इसके टॉप 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये रखी गयी है.

Also Read: Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज, केवल 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा बेनिफिट्स का मजा

Exit mobile version