iPhone 16 समेत ये स्मार्टफोन्स हो गए सस्ते, Flipkart Sale में मिलेगी बड़ी डील

Flipkart Sale: अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो 2025 के पहले महीने में फ्लिपकार्ट की सेल में आपको महंगे स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल सकते हैं. इस सेल में आप ऐपल, वीवो, मोटोरोला और ओप्पो जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | January 4, 2025 7:29 PM
an image

Flipkart Sale: स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो 2025 के पहले महीने में फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डेज सेल में आपके पास शानदार मौका है. 1 जनवरी से शुरू होकर 5 जनवरी 2025 तक चलने वाली इस सेल में ऐपल, वीवो, मोटोरोला और पोको जैसी कंपनियों के महंगे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. 10 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन्स शानदार डील्स और ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. इसके अलावा, बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहे हैं, जिससे आप इन फोन्स को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं.

Vivo V40e Offer Price

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आप Vivo V40e स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. बैंक ऑफर के तहत 2500 रुपये तक की छूट मिलने पर आप इसे 25 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं.

Motorola Edge 50 Neo Offer Price

Flipkart Big Savings Sale के दौरान आप Motorola Edge 50 Neo को 9,000 रुपये की छूट के साथ 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है.

OPPO K12x 5G Offer Price

अगर आपका बजट 15,000 रुपये से कम है, तो आप Oppo K12x 5G को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की बजाय काफी कम कीमत पर उपलब्ध है. बैंक ऑफर के तहत आपको 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है, जिससे फोन और भी सस्ता हो सकता है.

Apple iPhone 16 Offer Price

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डेज सेल के दौरान आप Apple iPhone 16 को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 79,900 रुपये की कीमत वाला iPhone 16 अब 74,900 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, UPI ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये तक की छूट और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है.

50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo का यह फोन हो गया इतना सस्ता, यहां है डील

iPhone 16 Pro Price Drop: लेटेस्ट आईफोन पर धमाकेदार डील, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

Exit mobile version