20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo V50 की लॉन्चिंग 17 फरवरी को, लॉन्च से पहले यहां जान लें फीचर्स और कीमत

Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo V50 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होनेवाला है. कंपनी 16 फरवरी से इसकी प्री-बुकिंग शुरू करेगी. नये Vivo V50 में ड्यूल 50MP कैमरा सेटअप, 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है.

Vivo अपने नए मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V50 को 17 फरवरी को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फोन पिछले साल के Vivo V40 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. डिवाइस में विशाल बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और बेहतर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, और इसे OnePlus 12R और iQOO Neo 9 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है.

Vivo V50 की संभावित फीचर्स 

लीक्स के मुताबिक, यह डिवाइस Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा. कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें दोनों सेंसर 50MP के होंगे. वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है. डिजाइन की बात करें तो यह V40 सीरीज से मिलता-जुलता हो सकता है. अगले मॉडल में बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पिछली जेनरेशन में 5,500mAh की बैटरी दी गई थी, वहीं नए डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, Vivo V50 में चार्जिंग स्पीड 80W से बढ़कर 90W हो सकती है. खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे इसकी वॉटर रेसिस्टेंस क्षमता और बेहतर हो जाएगी.

Vivo V50 की संभावित कीमत 

टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर दावा किया है कि Vivo V50 की शुरुआती कीमत ₹37,999 हो सकती है. हालांकि, उन्होंने इस लीक को लेकर संदेह भी जताया है, लेकिन यह भी कहा है कि इसकी कीमत ₹40,000 से कम ही होगी. अगर पिछले मॉडल की बात करें, तो Vivo V40 भारत में ₹34,999 में लॉन्च हुआ था. ऐसे में, नए मॉडल की कीमत में ₹3,000 तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, फिलहाल इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

आधिकारिक लॉन्च से पहले, इस स्मार्टफोन की प्री-रिजर्वेशन डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं. टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे के अनुसार, ग्राहक 16 फरवरी से Vivo V50 को प्री-बुक कर सकेंगे. लीक हुए प्रमोशनल मैटेरियल के मुताबिक, प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन (V-Shield) डिस्काउंटेड प्राइस पर दी जाएगी.

यह भी पढ़े: Best Smartphones Under 40000: 40 हजार की रेंज में आते हैं ये टॉप स्मार्टफोन्स, मिलेंगे एक से बढ़ कर एक फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें