Vivo Y300 5G की इस दिन होगी लॉन्चिंग, बजट सेगमेंट में आयेगा दमदार स्मार्टफोन

Vivo Y300 5G: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपनी फ्लैगशिप वाई सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है.

By Rajeev Kumar | November 15, 2024 4:06 PM

Vivo Y300 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है और इस फोन के बारे में कई नयी जानकारियां सामने आईं हैं. रिपोर्ट्स की मानें, ताे Vivo Y300 Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 प्रॉसेसर होगा, जो स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए सक्षम होगा. इसके साथ ही, फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है.

डिस्प्ले और विजुअल एक्सपीरिएंस कैसा होगा?

Vivo Y300 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा, जिससे बेहतर विज़ुअल अनुभव मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें मेन सेंसर 50MP होगा. हालांकि अन्य लेंस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बैटरी और कनेक्टिविटी की बात

Vivo Y300 हैंडसेट की बैटरी के बारे में बात करें, तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी फीचर्स में ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल होंगे.

21 नवंबर को लॉन्चिंग, कीमत कितनी?

Vivo ने Y300 के लिए लॉन्च डेट 21 नवंबर 2024 को तय कर दी है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लीक्स के अनुसार, Vivo Y300 5G की कीमत 21,000 से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Y Series स्मार्टफोन के लिए Vivo ने सुहाना खान को बनाया ब्रांड एम्बैसडर

50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ आया Vivo Y19s, जानिए कितनी है कीमत

Next Article

Exit mobile version