Vodafone Idea 5G Launch: जियो और एयरटेल की बादशाहत को मिलेगी चुनौती, सस्ते होंगे प्लान्स
Vodafone Idea 5G Launch: वोडाफोन आइडिया (वीआई) अपनी 5G सर्विस को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है और इसके लिए कंपनी अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है.
Vodafone Idea 5G Launch: रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद, वोडाफोन आइडिया (Vi) भी भारत में 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वीआई मार्च में अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर सकती है. इसके साथ ही, वीआई के 5G रीचार्ज प्लान्स को अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में अधिक किफायती बताया जा रहा है.
वोडाफोन आइडिया (वीआई) अपनी 5G सर्विस को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है और इसके लिए कंपनी अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है. वीआई देश के 75 प्रमुख शहरों में 5G सेवाओं को रोलआउट करने की योजना बना रही है, खासतौर पर 17 प्रायोरिटी सर्कल और औद्योगिक केंद्रों पर फोकस कर रही है. इस खबर के बाद, वीआई के शेयर 1.37% बढ़कर 8.13 रुपये पर बंद हुए. वीआई का मुकाबला रिलायंस जियो, एयरटेल और बीएसएनएल से है.
वोडाफोन आइडिया (वीआई) अपने 5G सर्विस के लॉन्च के साथ ही सस्ते रीचार्ज प्लान पेश करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के मोबाइल प्लान एंट्री-लेवल पर 15% तक सस्ते होंगे, जो जियो और एयरटेल की तुलना में कम कीमत में उपलब्ध होंगे. वीआई के प्रवक्ता ने बताया कि वे यूजर्स को अच्छी सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और 4G कवरेज को बेहतर बनाने के साथ जल्द ही 5G कवरेज भी शुरू करेंगे.
वीआई का एक नया प्लान 138 रुपये का है, जिसमें 20 दिनों की सर्विस वैलिडिटी और 100MB डेटा शामिल है. इसके अलावा, 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट और 2.5 पैसे/सेकेंड की दर से लोकल कॉल भी मिलती है. इस प्लान में आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा नहीं है और रात के मिनट 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध रहते हैं.
SIM Card जिंदा रखने के लिए ये वाला रीचार्ज है परफेक्ट, फायदे जानकर मान जाएंगे