Loading election data...

VodafoneIdea के लिए बाहरी निवेशकों को जोड़ने का प्रयास जारी, कंपनी कर रही है प्रगति…

VodafoneIdea: चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को लेकर कहा कि बाहरी निवेशकों को जोड़ने के प्रयास जारी हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 23, 2024 1:38 PM

VodafoneIdea: जब रिलायंस जियो की एंट्री टेलीकॉम कंपनी में 4जी के साथ हुई थी. इसने यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा देकर अपनी एक अलग पहुंच बना ली थी. जियो कंपनी के टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री करने से कई कपंनियां बंद हो गई. टेलीकॉम मार्केट में अब सिर्फ एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल ही बचे हैं. इनमें से अभी सिर्फ जियो और एयरटेल के पास ही 5 जी सर्विस मौजूद है. ऐसे में वीआई 5जी सर्विस को लेकर काम कर रही है.

बाहरी निवेशकों को जोड़ने का प्रयास जारी

आपको बता दें कि उद्योगपति एवं आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को लेकर समूह की दृढ़ प्रतिबद्धता को बृहस्पतिवार को दोहराया और कहा कि बाहरी निवेशकों को जोड़ने के प्रयास जारी हैं. इस सवाल पर कि ऐसे निवेशकों को कितनी जल्दी जोड़ा जा सकता है बिड़ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए कोई तय समयसीमा नहीं बता सकते.’’

तीन बिड़ला ओपस पेंट्स संयंत्र का परिचालन शुरू

समूह ने बिड़ला ओपस पेंट्स बिजनेस के तहत पानीपत (हरियाणा), लुधियाना (पंजाब) और चेय्यर (तमिलनाडु) में तीन बिड़ला ओपस पेंट्स संयंत्र का परिचालन बृहस्पतिवार को शुरू किया. इस मौके पर बिड़ला ने कहा, ‘‘ हम वोडाफोन आइडिया को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जैसा कि हमने सार्वजनिक तौर पर कहा है बाहरी निवेशकों को लाने के प्रयास जारी हैं.’’

1. वोडाफोन आइडिया की मौजूदा स्थिति क्या है?

वोडाफोन आइडिया नकदी संकट से जूझ रही है और 5जी सेवा लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है.

2. कुमार मंगलम बिड़ला की वोडाफोन आइडिया के प्रति प्रतिबद्धता क्या है?

कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है और बाहरी निवेशकों को जोड़ने के प्रयास जारी हैं.

3. कितनी कंपनियां भारतीय टेलीकॉम बाजार में सक्रिय हैं?

भारतीय टेलीकॉम बाजार में वर्तमान में चार मुख्य कंपनियां हैं: जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (वीआई), और बीएसएनएल.

4. वोडाफोन आइडिया कब तक बाहरी निवेशकों को जोड़ने की उम्मीद कर रही है?

कंपनी बाहरी निवेशकों को जोड़ने के प्रयास कर रही है, लेकिन इस प्रक्रिया के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई गई है.

5. बिड़ला समूह ने कौन से नए बिजनेस प्रयास शुरू किए हैं?

बिड़ला समूह ने बिड़ला ओपस पेंट्स बिजनेस के तहत तीन नए पेंट्स संयंत्रों का परिचालन शुरू किया है.

Also Read: AI की दुनिया में चैटबॉट ‘हनुमान’ की होगी एंट्री, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम

Next Article

Exit mobile version