WATCH: चीनी मूल के क्रिप्टोकरेंसी संस्थापक जस्टिन सन ने एक अनोखा कारनामा किया है. उन्होंने 6.2 मिलियन डॉलर (52.4 करोड़ रुपये) खर्च कर इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन द्वारा बनायी गई दीवार पर चिपकी केले की कलाकृति खरीदी और फिर उसे मीडिया के सामने खा लिया.
कला और क्रिप्टो के बीच समानता
हांगकांग में हुए एक कार्यक्रम में, जस्टिन सन ने फल के स्वाद के बारे में बताया. इसके साथ ही, उन्होंने कला और क्रिप्टो के बीच समानताओं के बारे में भी बताया. सन से जब पूछा गया कि इतने महंगे केले का स्वाद उन्हें कैसा लगा, तो उन्होंने कहा कि यह बाकी केलों की तुलना में बहुत बेहतर था.
कला और लोकप्रिय संस्कृति में इसके महत्व को सम्मान
52 करोड़ रुपये से भी महंगा केला खाने का यह उपक्रम, कला के इतिहास का हिस्सा बनने के लिए किया गया था. सन ने नीलामी जीतने के तुरंत बाद घोषणा की थी कि वह इस केले को खाकर कला और लोकप्रिय संस्कृति में इसके महत्व को सम्मानित करेंगे. इससे पहले 2019 और 2023 में भी ऐसे केले खाए जा चुके हैं, लेकिन तब किसी ने पैसे खर्च नहीं किये थे. इस कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति को एक केला और डक्ट टेप का रोल उपहार में दिया गया.
Artwork के नाम पर 52.5 करोड़ में बिका दीवार पर टेप से चिपका यह केला
Air Purity Check: कितनी शुद्ध है आपके घर की हवा? ऐसे चेक करें AQI
Gmail यूजर्स को स्पैम से बचाएगा Google का धांसू फीचर, जानिए कैसे करता है काम