19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Online Learning : इन ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से बढ़ाएं अपनी स्किल

What are popular Online Learning Platforms for Kids? लोगों की आदतों में सोशल मीडिया सर्फिंग, ऑनलाइन गेमिंग औरव जरूरी खरीदारी जैसे काम शामिल हैं. बच्चे तो खास तौर पर फोन और इंटरनेट के शौकीन हैं. तो क्यों न इंटरनेट पर उन्हें कुछ जरूरी स्किल्स सिखाएं-

Online Learning Platforms for Kids : हमारी दुनिया तेजी से डिजिटलाइज हो रही है. पिछले कुछ सालों की तुलना में अब लोग इंटरनेट पर अधिक समय बिताने लगे हैं. लोगों की आदतों में सोशल मीडिया सर्फिंग, ऑनलाइन गेमिंग औरव जरूरी खरीदारी जैसे काम शामिल हैं. बच्चे तो खास तौर पर फोन और इंटरनेट के शौकीन हैं. तो क्यों न इंटरनेट पर उन्हें कुछ जरूरी स्किल्स सिखाएं-

फन ब्रेन

वेब अड्रेस : funbrain.com

नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए फनब्रेन ऑनलाइन टूल बनाया गया है. फनब्रेन इंटरैक्टिव कंप्यूटर गेम्स का एक संग्रह है, जिसका उद्देश्य सीखने को मजेदार बनाना है. इस टूल में वीडियो, कॉमिक्स और किताबें भी शामिल हैं.

Also Read: Byju और Google मिलकर पेश करेंगे स्कूलों के लिए लर्निंग सॉल्यूशन, ऐसे बढ़ेगा शिक्षा का स्तर

कूल मैथ

वेब अड्रेस : coolmath.com

इस प्लैटफॉर्म को 2 से 15 वर्ष तक के बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. जो बच्चे गणित से डरते हैं, वे भी इस टूल से मजे-मजे में गणित के सवालों को सॉल्व कर लेंगे. इसके अलावा, कूलमैथ4किड्स एक अलग टूल है, जहां खेल-खेल में मैथ सीखा जा सकता है.

एबीसी माउस

वेब अड्रेस : abcmouse.com

एबीसीमाउस टूल 3 से 10 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है. इसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और कला जैसे विषय बच्चों को आसानी से सीखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस टूल पर 850 से अधिक लेसन और 9,000 से अधिक सीखने की एक्टिविटीज हैं. हालांकि, इसका पूरा लाभ लेने के लिए इसे सब्सक्राइब करना होगा.

Also Read: Google Internet Safety: इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए आप भी माने गूगल की यह सलाह, ये टिप्स आएंगे काम

स्टार फॉल

वेब अड्रेस : starfall.com

स्टार फॉल की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई. यह प्लैटफॉर्म 2 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इस टूल के माध्यम से बच्चों को मैथ्स, आर्ट्स व लैंग्वेज सीखने में मदद मिलेगी. बच्चे यहां ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं.

पीबीएस किड्स

वेब अड्रेस : pbskids.org

पीबीएस किड्स 2 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है. इस टूल को फिजिकल, इमोशनल, कॉग्निटिव और सोशल ऐस्पेक्ट्स को ध्यान में रख कर डेवलप किया गया है, ताकि सीखने के साथ-साथ एक लक्ष्य भी निर्धारित किया जा सके.

Also Read: AI को लेकर Microsoft ने की व्यापक कानूनी, नियामकीय ढांचे की वकालत; कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें