Amazon का नया AI Chatbot Rufus क्या है? Festive Sale में यह यूजर्स के किस काम आयेगा?

What Is Amazon AI Chatbot Rufus: अमेजन इंडिया ने एक नया एआई चैटबॉट रुफस लॉन्च किया है. कंपनी ने एआई-संचालित रिव्यू हाइलाइट्स भी पेश किया है, जो प्रॉडक्ट के बारे में ग्राहक रिव्यू दिखाने के लिए जेनरेटिव एआई का उपयोग करता है.

By Rajeev Kumar | September 24, 2024 10:25 AM
an image

Amazon AI Chatbot Rufus: अमेजन इंडिया (Amazon India) ने एक नया एआई (AI) चैटबॉट रुफस (Rufus) लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार, रुफस अमेजन ऐप के भीतर नैचुरल लैंग्वेज में बातचीत को सक्षम बनाता है, जिससे यूजर्स प्रोडक्ट से संबंधित प्रश्न पूछना और प्रॉडक्ट की तुलना करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही, कंपनी ने एआई-संचालित रिव्यू हाइलाइट्स भी पेश किया है, जो प्रॉडक्ट के बारे में ग्राहक रिव्यू दिखाने के लिए जेनरेटिव एआई का उपयोग करता है.

फेस्टिव सेल की तैयारी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने अपनी आगामी त्योहारी सेल से पहले एक नया जनरेटिव एआई-संचालित संवादात्मक शॉपिंग असिस्टेंट रुफस पेश किया है. कंपनी ने इसके बारे में बताया है कि रुफस अमेजन ऐप के भीतर सहज भाषा में बातचीत को सक्षम बनाता है, जिससे उत्पाद से संबंधित प्रश्न पूछना, सिफारिशें प्राप्त करना या उत्पादों की तुलना करना आसान हो जाता है.

सहज खरीदारी का अनुभव

अमेजन इंडिया के कैटेगरीज खंड के अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, चाहे टाइपिंग हो या बोलना, ग्राहक अब अधिक सहज खरीदारी अनुभव का आनंद ले सकते हैं. इसे एआई-संचालित टूल की मदद से और भी बेहतर बनाया गया है. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, इसने कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित रिव्यू हाइलाइट्स भी पेश किया है, जो उत्पाद के बारे में ग्राहक समीक्षाएं दिखाने के लिए जेनरेटिव-एआई का उपयोग करता है.

25,000 नये प्रॉडक्ट्स की पेशकश

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 27 सितंबर 2024 से शुरू होने वाला है. इसमें प्राइम सदस्य 24 घंटे पहले पहुंच बना सकेंगे. श्रीवास्तव ने कहा, ब्रांड द्वारा दिये जा रहे सौदों के अलावा, अमेजन इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन, टीवी, उपकरण, फैशन, स्वास्थ्य सेवा और अन्य श्रेणियों में शीर्ष ब्रांड से लगभग 25,000 नये उत्पाद की पेशकश कर रहा है. अमेजन इंडिया ने इस सप्ताह दिल्ली एनसीआर, गुवाहाटी और पटना में तीन नये आपूर्ति केंद्र शुरू करने की घोषणा की थी.

Amazon Flipkart Festive Sale Date: 26 सितंबर से शुरू हो रही साल की सबसे बड़ी सेल, मोबाइल से लेकर स्मार्ट टीवी तक सब मिलेंगे सस्ते में

Amazon Flipkart Festive Sale: लग सकती है रोक, सरकार के पास पहुंची रिक्वेस्ट, ये है वजह

ग्रॉसरी आइटम पर 30% तक छूट दे रही फ्लिपकार्ट, प्याज पर बंपर डिस्काउंट

Exit mobile version