ये Click Here Trend क्या है, जो एक्स पर खूब हो रहा वायरल

Click Here Trend: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का कहना है कि इस फीचर की मदद से कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और यह उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो कम या बिल्कुल नहीं देख पाते.

By Vikash Kumar Upadhyay | March 31, 2024 7:59 PM
an image

Click Here Trend: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) चलाते हैं, तो आप अपने एक्स के फीड में काले रंग के अक्षरों में ऊपर बड़ा-बड़ा ‘क्लिक हेयर’ लिखा हुआ एक तस्वीर जरूर देख रहे होंगे. इसके साथ एक तीर का निशान और बाईं तरफ नीचे में छोटा सा ‘ऑल्ट’ लिखा हुआ है.

अब आपके मन में इसको लेकर कई सारे सवाल चल रहे होंगे और चले भी क्यो नहीं, क्योंकि शनिवार से क्लिक होयर वाली पोस्ट एक्स पर तेजी से जो वायरल हो रही है. आज के इस आर्टिकल में इन सारे चीजों को सिंपलीफाई करके समझने वाले हैं. इसके लिए बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक.

क्लिक हेयर ट्रेंड क्या है

क्लिक हेयर ट्रेंड एक टेक्स्ट फीचर है जिसे एक्स (पुराना नाम ट्विटर) ने 2016 में पेश किया था. इसकी मदद से कोई भी तस्वीर शेयर करते समय उसके बारे में लिखा जा सकता है. ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए 420 अक्षरों तक का टेक्स्ट लिखा जा सकता है.

सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स का कहना है कि इस फीचर की मदद से कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा. साथ ही यह उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो कम देख सकते हैं या बिल्कुल नहीं देख सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार ऑल्ट टेक्स्ट फीचर उन क्षेत्रों में भी उपयोगी साबित होगा जहां इंटरनेट की स्पीड कम है.

क्लिक हेयर ट्रेंड ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्लिक हेयर ट्रेंड का इस्तेमाल एक्स पर सिर्फ फोटो में किया जा सकता है. वीडियो के साथ यह फीचर उपलब्ध नहीं है. जैसे ही आप एक्स पर पोस्ट करने के लिए कोई इमेज अपलोड करेंगे, आपको इमेज में +ALT भी दिखाई देगा. +ALT पर क्लिक करके आप कोई भी मैसेज टाइप करके वहां सेव कर सकते हैं. आपको यह भी बताते चलें कि इस फीचर का इस्तेमाल कोई व्यक्ति मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप या डेक्सटॉप पर भी कर सकता है.

VIRAL: डिजिटल इंडिया से इंस्पायर इस बंदे ने टी-शर्ट पर प्रिंट कराया Qr Code, स्कैन करने पर लोगों के उड़े होश

Exit mobile version