13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer: eSIM क्या है? आपके फोन में लगे सिम कार्ड से कितना अलग है यह?

इस स्टोरी में हम आपको नॉर्मल SIM कार्ड और eSIM के बीच क्या अंतर होता है उसकी पूरी जानकारी डीटेल से देने वाले हैं.

SIM vs eSIM: टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदल रही है. हर एक चीज में आये दिन बदलाव किये जा रहे हैं. चाहे वह मोबाइल हो या उसमे लगा हुआ SIM कार्ड हर एक चीज समय के साथ बदल रही है. हाल ही में नॉर्मल SIM के विपरीत eSIM को इंट्रोड्यूस किया गया है और साथ ही खबर यह भी है कि जल्द ही फिजिकल SIM के जगह इस वर्चुअल eSIM का इस्तेमाल किया जाएगा. क्या होता है eSIM? कैसे काम करता है eSIM और यह किस तरह से नॉर्मल SIM कार्ड से अलग होता है इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस स्टोरी के माध्यम से देने वाले हैं.

eSIM

What is SIM Card?

फिलहाल, हम जिस SIM कार्ड का इस्तेमाल अपने फोन्स में करते हैं वह नॉर्मल SIM कार्ड की गिनती में आती है. यह SIM कार्ड प्लास्टिक की बनी हुई होती है और इसके बीच के कुछ हिस्सों में मेटल पार्टिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस मेटल वाले हिस्से में यूजर से जुड़ी सारी जानकरी मौजूद होती है. नॉर्मल SIM कार्ड की मदद से आप कॉल करने एक साथ ही डेटा का भी इस्तेमाल कर पाते हैं. नॉर्मल SIM कार्ड में कुछ स्टोरेज भी दी जाती है. इस स्टोरेज में आप लोगों के नाम और नंबर्स सेव कर सकते हैं. आपको पता ही होगा अगर हम अपने नॉर्मल SIM कार्ड में नाम और नंबर सेव करते हैं तो उसे दूसरे फोन में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

What is eSIM?

नॉर्मल SIM Card के विपरीत इसमें प्लास्टिक की फिजिकल SIM की जगह एक छोटी सी चिप दी जाती है. आप इस चिप को अपने स्मार्टफोन से हटा नहीं सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो eSIM जल्द ही फिजिकल SIM को रिप्लेस करके उसकी जगह ले लेगा. आपको बता दें eSIM की मदद से एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में शिफ्ट करना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा. eSIM को बदलने की सुविधा नहीं दी जाती है क्योंकि वह स्मार्टफोन में पहले से अटैच होकर आते हैं. आपको बता दें आप एक eSIM में 5 SIM कार्ड तक स्टोर करके रख सकते हैं. आप एक ही eSIM में 5 नेटवर्क एक पर इस्तेमाल कर सकेंगे. eSIM की मदद से स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन में ज्यादा स्पेस के इस्तेमाल को भी कम कर सकेंगे. eSIM की मदद से स्मार्टफोन्स को स्लिम और लाइट वेट बनाने में मदद करता है. अमेरिकन टेलीकॉम कंपनी T-Mobile की मानें तो आप एक eSIM में 10 eSIM प्रोफाइल जोड़ सकते हैं.

ऐसे करें eSIM का इस्तेमाल

अगर आपका स्मार्टफोन eSIM के साथ आता है तो आप इस तरह से उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

  • Step 1: अपने स्मार्टफोन में eSIM का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के Setting को ओपन करना होगा और Add Mobile Plan ऑप्शन को चुनना होगा.
  • Step 2: आपके ईमेल आईडी पर एक QR कोड भेजा जाएगा. उस QR कोड को स्कैन करके आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. आप अगर चाहें तो अपने स्मार्टफोन में कई eSIM का सपोर्ट जोड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें