What Is Jio 5.5G: जियो ने पेश की 5G से भी फास्ट तकनीक, मिलेगी 1Gbps की इंटरनेट स्पीड
What Is Jio 5.5G: 5G का एडवांस वर्जन 5.5G के नाम से जाना जाता है, और यह अपनी बेहतर इंटरनेट स्पीड, कम लेटेंसी और उच्च नेटवर्क रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है. जानिए तफ्सील से-
What Is Jio 5.5G: भारत में नयी 5.5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत हो चुकी है. यह सुविधा रिलायंस जियो के नेटवर्क पर सिर्फ वनप्लस 13 सीरीज के नये हैंडसेट्स पर मिलेगी. ऐसा वनप्लस का दावा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जियो ने भारत में अपनी नयी 5.5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत कर दी है, जिसे 5G एडवांस सर्विस भी कहा जाता है. इस नयी तकनीक से यूजर्स को 1Gbps की स्पीड पर इंटरनेट ऐक्सेस मिलेगा, जो अब तक के सबसे तेज इंटरनेट कनेक्शन का वादा करता है. इस टेक्नोलॉजी की पहली झलक वनप्लस 13 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान देखने को मिली. वनप्लस का यह नया स्मार्टफोन जियो 5.5G या Jio 5GA सर्विस को सपोर्ट करने वाला पहला डिवाइस है. यह फोन विशेष रूप से जियो की नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया गया है, और कंपनी ने यह दावा किया है कि यह भारत में 5.5G सपोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है.
5G से कितना अलग है 5.5G?
5G का एडवांस वर्जन 5.5G के नाम से जाना जाता है, और यह अपनी बेहतर इंटरनेट स्पीड, कम लेटेंसी और उच्च नेटवर्क रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है. 5.5G में इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो नेटवर्क के प्रदर्शन को और बेहतर बनाता है. 5.5G टेक्नोलॉजी को जियो ने रिलीज 18 के साथ शुरू किया है, जो एक इनिशियल फेज है. यह वर्जन पहले के रिलीज 15, 16 और 17 से बेहतर है, और इसमें और भी सुधार किये जाएंगे. 5.5G टेक्नोलॉजी को रिलीज 21 तक और अधिक विकसित किया जाएगा, जिसे 2028 तक पूरी तरह से लागू किया जा सकता है.
Jio की 5.5G सर्विस और स्पीड
जियो की 5.5G सर्विस को लेकर कंपनी ने एक डेमो वीडियो भी पेश किया, जिसमें इंटरनेट स्पीड को देखा गया. इस वीडियो में जियो नेटवर्क पर डाउनलिंग स्पीड 277.78 Mbps थी, जबकि नॉन-कंपोनेंट कैरियर (Non-3CC) में डाउनलिंग स्पीड 1014.96 Mbps तक पहुंची. जियो की वेबसाइट के अनुसार, भारत में जियो True 5G यूजर्स को 1Gbps की स्पीड पर इंटरनेट ऐक्सेस मिलेगा. यह स्पीड 5G के सामान्य वर्जन से कहीं अधिक है, और यह यूजर्स को ज्यादा तेज और स्मूथ इंटरनेट अनुभव प्रदान करेगी.
5G और 5.5G के बीच अंतर
5G और 5.5G के बीच मुख्य अंतर इसकी स्पीड और नेटवर्क की स्थिरता में है. जहां 5G टेक्नोलॉजी में उच्च स्पीड की पेशकश की जाती है, वहीं 5.5G में यह और भी बेहतर किया गया है. 5.5G में कम लेटेंसी और बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, 5.5G मल्टी कैरियर एग्रीगेशन को भी सक्षम करता है, जो यूजर्स को स्मूथ और बिना रुके कनेक्टिविटी का अनुभव दिलाता है.
Airtel और Jio का 5G मॉडल
भारत में जियो ने 2022 में अपनी True 5G सर्विस लॉन्च की थी, जो स्टैंडअलोन (SA) 5G सर्विस पर आधारित है. वहीं, एयरटेल ने नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G सर्विस पेश की थी, जो मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है. हालांकि, एयरटेल अब SA 5G और एडवांस 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. NSA की रेंज बड़ी होती है, लेकिन स्पीड में SA 5G ज्यादा प्रभावी साबित होती है.
OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी