JioSoundPay: Jio के इस दांव से PayTm PhonePe जैसों का होगा खेल खराब
What Is JioSoundPay Service: गणतंत्र दिवस पर जियो ने जियोभारत फोन के लिए जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च की, जिसमें यूजर्स और 5 करोड़ दुकानदारों को फ्री यूपीआई पेमेंट अलर्ट मिलेगा, डिजिटल भुगतान को सुरक्षित बनाएगा.
What Is JioSoundPay: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जियो एक खास सर्विस लॉन्च करने जा रही है. नाम है – जियोसाउंडपे. खास बात यह है कि यह सर्विस जियोभारत फोन पर आजीवन मुफ्त उपलब्ध होगी. यह नयी सुविधा बिना किसी साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान के अलर्ट प्रदान करेगी, जो देशभर के 5 करोड़ छोटे उद्यमियों और व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
जियोसाउंडपे एक अनोखा इनोवेशन है जो हर यूपीआई भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट देगा, जिससे छोटे व्यवसाय जैसे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने वाले दुकानदारों को आसानी से अपने ट्रांजैक्शंस पर जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल, ऐसी सर्विस पेटीएम और फोनपे जैसी कंपनियां मुहैया कराती हैं और इसके लिए वे विक्रेताओं से पैसे चार्ज करती हैं.
वर्तमान में, छोटे व्यापारी साउंड बॉक्स के लिए लगभग 125 रुपये प्रति माह का भुगतान करते हैं, लेकिन जियोसाउंडपे की मुफ्त सेवा से वे सालाना 1,500 रुपये तक बचा सकेंगे. जियोभारत फोन, जिसे साल भर पहले लॉन्च किया गया था, केवल 699 रुपये का है और यह दुनिया का सबसे किफायती 4G फोन माना जाता है. इससे व्यापारी 6 महीने में फोन की पूरी कीमत वसूल सकते हैं.
जियो के प्रेसिडेंट, सुनील दत्त ने इस फ्री सर्विस की लॉन्च के बारे में कहा कि यह कदम डिजिटल भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण है और यह जियो की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. इसके साथ ही, वंदे मातरम की धुन से भारत की भावना का भी सम्मान किया गया.
Jio के सबसे सस्ते रीचार्ज में काफी कुछ बदल गया, TRAI के फैसले का असर
JioCoin: जियो यूजर्स को मिल रहा जियोकॉइन, जानें क्या है Jio Coin और कैसे इसे मुफ्त में पाएं