9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahadev Book : महादेव सट्टा ऐप क्या है, जिसके लिए ईडी के रडार पर आये रणबीर कपूर सहित 17 बॉलीवुड स‍ितारे?

Mahadev Online Book - एक्टर रणबीर कपूर को महादेव गेमिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए ED ने समन भेजा है. रणबीर के अलावा महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में कुछ और एक्टर्स और सिंगर्स के नाम सामने आ सकते हैं. महादेव ऑनलाइन गेमिंग का केस और पूरे मामले को आइए जानते और समझते हैं.

Ranbir Kapoor Mahadev Online Book App ED Summon : ‘महादेव बुक’ (Mahadev Book) ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Online Betting App) मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्टर को पूछताछ के लिए समन भेजा (ED Summons Bollywood Actor Ranbir Kapoor) है. अब इस मामले में सरकारी जांच एजेंसी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पति रणबीर कपूर से पूछताछ करने वाली है. अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को एजेंसी के रायपुर ऑफिस में पेश होने को कहा है. एजेंसी ने जांच में पता लगाया है कि रणबीर कपूर को महादेव ऐप के मालिकों ने अपने गेमिंग प्लैटफॉर्म का प्रचार करने के बदले पैसे दिये थे. कथित तौर पर ये पैसे अपराध के जरिये हासिल किये गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर इस ऐप के विज्ञापनों और प्रमोशंस में नजर आये थे. यही नहीं, रणबीर कपूर पर ऐप के प्रमोटर की शादी में परफॉर्म करने के लिए पैसे पाने का भी आरोप है. गौरतलब है कि इस मामले में कई हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड हस्तियां ED के रडार पर हैं. इससे पहले 16 बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आये, जिनमें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से लेकर सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम शामिल हैं.

क्या है रणबीर कपूर की गलती?

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महादेव गेमिंग ऐप (Mahadev Online Book) मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने यह समन भेजा है. सरकारी जांच एजेंसी ईडी ने एक्टर को पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को पेश होने को कहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो रणबीर कपूर महादेव गेमिंग ऐप काे इंडोर्स कर रहे थे. ईडी का दावा है कि उन्हें इसके एवज में कैश में बड़ी रकम मिली, जो अपराध की कमाई की श्रेणी में आता है. बताया जा रहा है कि रणबीर के अलावा महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में कुछ और एक्टर्स और सिंगर्स के नाम सामने आ सकते हैं. महादेव ऑनलाइन गेमिंग का केस और पूरे मामले को आइए जानते और समझते हैं-

Also Read: Ranbir Kapoor को महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ED ने किया तलब, 6 अक्टूबर को होगी पूछताछ

कैसे फंसे रणबीर कपूर?

रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर (mahadev online book owner) की शादी में शामिल हुए थे. हवाला के जरिये उन पर कलाकारों को पैसे देने का आरोप है. सौरभ चंद्राकर का ताल्लुक छत्तीसगढ़ से है. वह ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप चलाता है. इसी साल उसने शादी रचायी थी, जिसमें उसने लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किये थे. उसकी यह शादी दुबई में हुई थी, जिसमें उसने कई बॉलीवुड सितारों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. मालूम हो कि ईडी ने जब महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप की जांच शुरू की थी, तो 5000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की बात सामने आयी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जांच में 17 बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आये थे. अब इसी मामले में रणबीर कपूर को भी समन जारी हुआ है और 6 अक्टूबर को ईडी रणबीर से पूछताछ करेगी.

सौरभ चंद्राकर का पाकिस्तान से कनेक्शन

सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी. जांच के दौरान पुलिस को शादी का वीडियो भी मिला था, जिसमें कई स्टार्स को परफॉर्म करते हुए देखा गया. ईडी को शक है कि हवाला के जरिये कलाकारों को 200 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ चंद्राकर एक आम परिवार से आता है लेकिन आज वह सट्टा किंग बन चुका है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है. ईडी के सूत्रों की मानें, ताे सौरभ के पाकिस्तान से भी कनेक्शन हैं और वह वहां भी अपना बिजनेस जमा चुका है. इसके साथ ही, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी उसे संरक्षण मिला हुआ बताया जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ में दिखनेवाले हैं, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ ‘पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना दिखेंगी.

Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट

ऐप से हर दिन लगभग 200 करोड़ रुपये का मुनाफा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार, महादेव ऑनलाइन ऐप के कॉल सेंटर नेपाल, श्रीलंका, यूएई में हैं. महादेव ऐप के फाउंडर इसी तरह के 4-5 ऐप यूएई से चला रहे हैं. ये सभी ऐप से हर दिन लगभग 200 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. जांच एजेंसी के अनुसार, महादेव ऑनलाइन बुक ऐप एक बड़ा सिंडिकेट है, जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नये यूजर्स को नॉमिनेट करने, उनकी आईडी बनाने और बेनामी बैंक अकाउंट में एनरॉल के जरिये रकम की हेराफेरी करने में सक्षम बनाने के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है. बता दें कि पिछले महीने, वित्तीय धोखाधड़ी की जांच करने वाली जांच एजेंसी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.

17 स्टार्स हैं ईडी की जांच के घेरे में

महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी और मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. कुछ स्टार्स ने वहां परफाॅर्म भी किया था. इसमें नेहा कक्कड़, एली अवराम, विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, कीर्ति खरबंदा, अली असगर, नुसरत भरूचा, पाक सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें