Loading election data...

WhatsApp और Instagram पर भ्रामक सूचना फैलने से रोकेगा Meta, कर ली तगड़ी तैयारी

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने गलत सूचनाओं से निपटने के लिए Know What's Real कैंपेन शुरू किया है.

By Rajeev Kumar | March 3, 2024 1:04 PM
an image

What Is Meta’s Know What’s Real Campaign : फेसबुक और व्हाट्सऐप का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा ने डिजिटल युग में भ्रामक सूचना से निपटने की अहमियत पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक एकीकृत सुरक्षा अभियान शुरू किया है.

प्रौद्योगिकी कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस अभियान में डिजिटल सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देकर और उपलब्ध सुरक्षा साधनों को उजागर कर व्हाट्सऐप एवं इंस्टाग्राम मंचों पर गलत सूचनाओं को पहचानने और उनसे निपटने के बारे में उपयोगकर्ताओं को शिक्षित किया जाएगा. App Clip : बिना ऐप के देख सकेंगे Reels, Instagram पर आ रहा यह जबरा फीचर

मेटा ने इसे ‘जानें क्या है असली’ (Know What’s Real) अभियान का नाम दिया है. कंपनी इस जागरूकता अभियान को आठ सप्ताह तक चलाएगी. इसमें व्हाट्सऐप पर मौजूद सुविधाओं और सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला गया है. Facebook, Instagram डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी काफी पर्सनल इंफॉर्मेशन इनके पास

वहीं, इंस्टाग्राम पर मेटा ने जानकारी के सत्यापन के लिए तथ्य-जांचकर्ताओं के मजबूत नेटवर्क के साथ जोड़ी बनायी है. इसमें डीपफेक जैसा गलत वीडियो पाये जाने पर चेतावनी वाला लेबल लगाने की बात कही गई है. PHOLED से लेकर Meta AR तक, हमारी जिंदगी में जगह बनाने आ रहे नये गैजेट्स

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मेटा की कोशिश है कि लोग किसी भी अप्रामाणिक सामग्री को आगे बढ़ाने या साझा करने से परहेज करें और उससे शिकायत अधिकारी या किसी स्वतंत्र तथ्य-जांच भागीदार को अवगत कराएं. WhatsApp: अब कुछ ऐसा दिखेगा व्हाट्सऐप स्टेटस, यूजर्स फील करेंगे नया एक्सपीरियंस!

Exit mobile version