iPhone 15 Series: खरीदने से पहले जान लीजिए क्या खास है Apple के स्मार्टफोन्स में

what is special in new Apple iPhone 15 series ? iPhone 15 में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आईफोन यूजर्स के लिए नये होंगे. ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज में लंबे इंतजार के बाद टाइप-सी पोर्ट दे दिया है. साथ ही, अब यूजर्स को आईफोन 15 में हाई रेजॉल्यूशन कैमरा भी मिलेगा.

By Rajeev Kumar | April 17, 2024 3:48 PM

Apple ने लॉन्च की नयी iPhone 15 सीरीज, खरीदने से पहले जान लीजिए क्या है खास

What Is Special in New Apple iPhone 15 Series ? Apple हर साल सितंबर में अपने नये iPhones लॉन्च करती है. इसपर दुनिया की नजर रहती है, खास कर उनकी जो Apple फैन हैं या iPhone खरीदना चाहते हैं. कैलिफोर्निया स्थित Apple Park में आयोजित इस मेगा इवेंट में Apple ने उम्मीद के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज, Watch 9, 9SE और Watch Ultra 2 को लॉन्च कर दिया है. iPhone 15 में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आईफोन यूजर्स के लिए नये होंगे. ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज में लंबे इंतजार के बाद टाइप-सी पोर्ट दे दिया है. साथ ही, अब यूजर्स को आईफोन 15 में हाई रेजॉल्यूशन कैमरा भी मिलेगा. आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितबंर से शुरू होगी. अगर आप iPhone Pro Series स्मार्टफोन्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी. वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होगी. ये कीमत 256GB वेरिएंट की है. आप अगर चाहें तो इन सभी मॉडल्स को 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. Pro मॉडल में 48MP का प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. इसमें आपको बेहतर लो लाइट इमेज क्लिक करने का फीचर मिलेगा. इसमें आपको 3X टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं Max वेरिएंट में 5X का ऑप्टिकल जूम फीचर दिया गया है. कंपनी ने इसमें 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो बता दें, iPhone 15 Pro मॉडल में बेस्ट कैमरा दिया गया है. Pro मॉडल में 48MP मेन कैमरा है और iPhone 15 से बड़ा कैमरा सेंसर है. कैमरे का प्लेसमेंट iPhone 15 Pro मॉडल जैसा ही है. कलर ऑप्शंस पर बात करते हुए कंंपनी ने बताया की iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max 4 में आपको 4 कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version