23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

What Is Swiggy Incognito: सीक्रेट पार्टी करनेवालों की मौज, स्विगी लाया खास फीचर

Swiggy Incognito Mode: स्विगी के इस नये फीचर के उपयोग से यूजर्स के लिए अपने सीक्रेट ऑर्डर्स को ऑर्डर हिस्ट्री से बिल्कुल अलग रखना आसान हो जाएगा.

What Is Swiggy Incognito: लोकप्रिय फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने एक नया फीचर पेश किया है, नाम है- इनकॉग्निटो मोड. यह फीचर फूड या क्विक कॉमर्स ऑर्डर करने के समय यूजर को ज्यादा प्राइवेसी प्रदान करने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. स्विगी के इस नये फीचर के उपयोग से यूजर्स के लिए अपने सीक्रेट ऑर्डर्स को ऑर्डर हिस्ट्री से बिल्कुल अलग रखना आसान हो जाएगा. इससे यूजर्स को अपनी किसी प्राइवेट ट्रीट या किसी को सरप्राइज देने में सहूलियत होगी.

सीक्रेट ऑर्डर करना हुआ आसान

ऑनलाइन डिलीवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने बताया है कि उसने इंडस्ट्री में पहली बार इनकॉग्निटो मोड सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स भोजन और अन्य जरूरी सामान का ऑर्डर गोपनीय ढंग से दे सकते हैं. इनकॉग्निटो इंटरनेट ब्राउजर का एक खास स्वरूप है, जिसका इस्तेमाल करने पर यूजर्स की सर्च हिस्ट्री दर्ज नहीं होती है और इस मोड में की गई गतिविधियां सामान्य ब्राउजर में नहीं दिखाई देती हैं.

गोपनीय खरीदारी के लिए भी आदर्श

स्विगी ने बयान में कहा कि उसके मंच पर इनकॉग्निटो मोड को सक्रिय कर उपयोगकर्ता गोपनीय रूप से खरीदारी कर सकता है और उसका ऑर्डर ऐप की हिस्ट्री में भी नहीं दिखाई देगा. यह सुविधा स्विगी के फूड और इंस्टामार्ट, दोनों सेगमेंट्स पर उपलब्ध करायी गई है. स्विगी ने कहा कि इनकॉग्निटो मोड गोपनीय खरीदारी के लिए भी आदर्श है, क्योंकि यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि ऐसे ऑर्डर निजी रहें ताकि उपयोगकर्ताओं की पसंद दूसरों को दिखाई न दे.

अभी 10% यूजर्स को मिलेगी सर्विस

स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (खानपान बाजार) रोहित कपूर ने कहा, हमारा जीवन भले ही सामाजिक होता जा रहा है, लेकिन हम अब भी ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें निजी रखना पसंद करते हैं और इनकॉग्निटो मोड इसी जरूरत को पूरा करता है. पीटीआई भाीषा की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि यह सुविधा फिलहाल उसके 10 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध करायी गई है, लेकिन आनेवाले दिनों में यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू कर दी जाएगी.

Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी स्विगी पहुंचाएगी खाना, IRCTC के साथ मिलाया हाथ

Swiggy UPI: स्विगी यूजर्स को मिला यह खास फीचर, अब ऐप से ही कर पाएंगे पेमेंट, यहां जानें पूरी प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें