21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 दिनों तक बिना रीचार्ज के चलेगा आपका सिम, ट्राई के नये नियम जारी

TRAI New SIM Activation Rule: ट्राई की नयी गाइडलाइंस जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के सिम कार्ड को बिना रीचार्ज के लंबी वैलिडिटी तक एक्टिव रखने के लिए हैं.

TRAI New SIM Activation Rule: अपने फोन में दो सिम कार्ड रखनेवाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आयी है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक नया नियम जारी किया है, जो उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपने सेकेंडरी सिम को रीचार्ज करना भूल जाते हैं. ट्राई की नयी गाइडलाइंस जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के सिम कार्ड को बिना रीचार्ज के लंबी वैलिडिटी तक एक्टिव रखने के लिए हैं. यह नियम यूजर्स को बार-बार रीचार्ज करने से बचने और खर्च कम करने में मदद करेगा.

ट्राई का नया नियम क्या है?

ट्राई के अनुसार, अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रीचार्ज नहीं होता और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करेगी.

अब तक सेकेंडरी सिम काे बंद होने से बचाने के लिए प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के कुछ ही दिनों में रीचार्ज कराना पड़ता था. ट्राई के नये नियम से अब ऐसे लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें अपना नंबर रीचार्ज कराने के लिए कुछ और समय मिल जाएगा.

रीचार्ज न कराने पर भी 90 दिन तक चलेगा सिम कार्ड

ट्राई इस नये नियमों का उद्देश्य ग्राहकों को बार-बार रीचार्ज करने से बचने और खर्च कम करने में मदद करना है. ट्राई की कंज्यूमर हैंडबुक के अनुसार, रीचार्ज समाप्त होने के बाद आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा, यानी रीचार्ज खत्म होने के बावजूद आपका नंबर तीन महीने तक चालू रहेगा.

बीएसएनएल का सिम बिना रीचार्ज के 180 दिन रहेगा सक्रिय

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नये नियम से इतर, बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रीचार्ज के 180 दिनों तक सक्रिय रहेगा. ट्राई के नये नियमों से जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के यूजर्स को भी राहत मिलेगी.

सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

BSNL ने खत्म कर दी 84 दिन के लिए टेंशन, लॉन्च किया फ्री कॉलिंग और डेटा वाला सस्ता प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें