YouTube का नया QR कोड फीचर क्या है और यह किस काम आता है?
YouTube अपने क्रिएटर्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जिसके जरिए सिर्फ एक कोड को स्कैन करके कोई भी यूजर अपने क्रिएटर के यूट्यूब चैनल पर सीधे पहुंच सकेगा. इस नए QR कोड फीचर के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए पढ़ते जाएं इस खबर को अंत तक.
YouTube अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर करने के लिए कुछ जरूरी अपडेट जारी करते रहता है. ऐसे में अब यूट्यूब अपने क्रिएटर्स के लिए एक खास अपडेट लाया है. यूट्यूब को एक्सेस कर पाना और आसान हो जाएगा. दरअसल, गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म एक नया QR कोड फीचर को लॉन्च किया है, जिससे यूट्यूब यूजर्स अपने चैनल को आसानी से दूसरों के साथ क्यूआर के सहारे शेयर कर पाएंगे.
YouTube का नया QR कोड फीचर क्या है?
YouTube का नया QR कोड फीचर इंस्टैंट चैनल शेयरिंग फीचर हैं, जिसे स्कैन करके यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के चैनल तक पहुंच सकते हैं. YouTube का यह नया QR कोड फीचर ठीक उसी प्रकार से काम करता है, जैसा कि इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल शेयर करने के लिए QR कोड का ऑप्शन दिया जाता है. अगर यूजर्स क्यूआर कोड को शेयर करते हैं, तो कोई भी इंसान इसे स्कैन करके आसानी से उसके प्रोफाइल पर पहुंच जाएगा, जिसने क्यूआर कोड को शेयर किया है.
अपने यूट्यूब चैनल का QR कोड कैसे शेयर करें?
QR कोड फीचर का उपयोग करके अपने चैनल यूट्यूब चैनल को शेयर करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर यूट्यूब ऐप को ओपन कर लें और स्क्रीन पर नीचे दाएं कोने में मौजूद ‘You’ दिख रहे ऑप्शन पर टैप करें. अब सामने दिख रहे शेयर चैनल ‘Share Channel’ का एक टैब दिखाई देगा. इस टैब पर विकल्प करें. जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे आपको कॉपी लिंक और क्विक शेयर के साथ ‘QR Code’ लिखा नया ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर टैप कर आप QR को अपने डिवाइस में सेव कर किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं. जैसी ही कोई दूसरा व्यक्ति शेयर किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करेगा वह सीधे आपके यूट्यूब चैनल पर रिडायरेक्ट हो जाएगा.
एलन मस्क लाए नया X TV ऐप, YouTube की बढ़ी टेंशन
YouTube कर रहा है Sleep Timer फीचर की टेस्टिंग, जानिए क्या चीज है यह
YouTube Shorts ने एक लाख करोड़ व्यूज का आंकड़ा किया पार, CEO ने कही ये खास बात
AI जेनरेटेड वीडियो के लिए YouTube के नए दिशा-निर्देश, यूजर्स को मिलेंगे ये स्पेशल पावर