18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 16 Vs iPhone 16 Pro Max: कौन वाला आईफोन आपके लिए रहेगा सही? जानें

iPhone 16 OR 16 Pro Max : iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लेकर रुझान आने लग गए हैं. इन फोन्स में A18 चिप है, जो Apple Intelligence को सपोर्ट करती है. कैमरा सिस्टम बेहतरीन है और एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी मिलता है...

iPhone 16 Or 16 Pro Max: ऐपल के नये आईफोन्स को बाजार में आये एक महीने पूरे होने जा रहे हैं. पिछले महीने सितंबर 2024 में लॉन्च किये गए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लेकर रुझान आने लग गए हैं. इन फोन्स में A18 चिप है, जो Apple Intelligence को सपोर्ट करती है. कैमरा सिस्टम बेहतरीन है और एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी मिलता है, जिससे यूजर के लिए जल्दी से कैमरा ऑन करना आसान हो जाता है.

कैमरा कंट्रोल बटन के अलावा ज्यादा अंतर नहीं

iPhone 16 की बैटरी में सुधार हुआ है, लेकिन iPhone 16 और 16 Plus की बैटरी बैकअप अब भी iPhone 16 Pro Max से बेहतर है. नये रंगों में टील, अल्ट्रामरीन और पिंक शामिल हैं, जबकि iPhone 16 Pro के रंग साधारण लगते हैं. iPhone 16 Pro Max में कैमरा कंट्रोल बटन के अलावा ज्यादा अंतर नहीं है, सिवाय साइज के.

Pro मॉडल्स में बड़ी OLED स्क्रीन

iPhone 16 Pro मॉडल्स में बड़ी OLED स्क्रीन है, लेकिन इन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. नयी सेरामिक शील्ड ग्लास तकनीक पहले की तुलना में दोगुनी मजबूत है. Apple ने AI Apple Intelligence भी पेश किया है, हालांकि यह अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है.

वीडियो रिकॉर्डिंग को बीच में रोकने और फिर से शुरू करने की सुविधा

नये आईफोन्स में वीडियो रिकॉर्डिंग को बीच में रोकने और फिर से शुरू करने की सुविधा भी है, जिससे अलग-अलग क्लिप जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती. ProRes Log वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प कंटेंट क्रिएटर्स के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है.

अधिकांश जरूरतें पूरी कर सकता है iPhone 16

iPhone 16 और iPhone 16 Plus नये रंगों के साथ बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जबकि Pro मॉडल्स में ज्यादा स्पेस और बेहतर कैमरा है. यदि आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो Pro मॉडल्स को चुनना बेहतर होगा. दोनों रेंज में अपनी खासियत है, लेकिन iPhone 16 आपकी अधिकांश जरूरतें पूरी कर सकता है.

Apple iPhone 16 Series – कीमत कितनी है?

iPhone 16 – Rs 79,900
iPhone 16 Plus – Rs 89,900
iPhone 16 Pro – Rs 1,19,900
iPhone 16 Pro Max – Rs 144,900

Samsung Galaxy S24 Ultra हो गया सस्ता, मिस नहीं कर पाएंगे यह डील

Smartphones Under 25K: 25 हजार से कम में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, फोटो-सेल्फी के लिए मस्त

27 हजार रुपये में 90 हजार वाला iPhone 16 कैसे खरीदा? सोशल मीडिया में वायरल हो गया तरीका

iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा

iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?

iPhone 16 Pro इन 3 फीचर्स में होगा iPhone 16 से अलग, करनी होगी जेब ढीली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें