WhatsApp में आया मेटा AI चैटबॉट, यहां जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

WhatsApp AI ChatBot : मेटा के मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए, आपको मेटा का ऑफिशियल अकाउंट सब्सक्राइब करना होगा. आइए जानते हैं कि व्हाट्सऐप के ग्रुप चैट में मेटा एआई का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | May 1, 2024 8:04 PM

WhatsApp AI ChatBot : मेटा प्लैटफॉर्म्स ने हाल ही में अपना नया एआई चैटबॉट लॉन्च किया है. इसे व्हाट्सऐप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित यह चैटबॉट यूजर्स की कई तरह से मदद करेगा.

मेटा के एआई टूल के बारे में यह ध्यान रखना जरूरी है यह एक मशीन लर्निंग मॉडल है और इसकी अपनी सीमाएं हैं. ऐसे में कमांड देने से पहले इस बात पर भी ध्‍यान देना जरूरी है. इसके बावजूद चैटबॉट रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.

मेटा प्लैटफॉर्म्स के व्हाट्सऐप पर एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए, आपको मेटा के ऑफिशियल अकाउंट को सब्सक्राइब करना होगा. आइए जानते हैं कि व्हाट्सऐप के ग्रुप चैट में मेटा एआई को आप कैसे यूज कर सकते हैं.

Android के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी WhatsApp पर आया PassKey फीचर, बिना पासवर्ड लॉग-इन कर सकेंगे आप

WhatsApp ने क्याें दे डाली भारत छोड़ने की धमकी? सरकार की यह जिद है वजह

WhatsApp पर अब बुक करें बस टिकट, तरीका है बड़ा आसान

व्हाट्सऐप चैट में मेटा एआई ऐसे यूज करें

सबसे पहले आपको व्‍हाट्सऐप में ग्रुप चैट को ओपन करना है. इसके बाद जो भी मैसेज आप भेजना चाहते हैं, उसकी शुरुआत में @ लिखें और लिस्‍ट में से Meta AI को सेलेक्‍ट कर लें. इसके बाद आप जो भी सवाल लिखना चाहते हैं उसे लिख कर मैसेज कर दें.

अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट

मेटा का एआई आपके पूछे गए सवाल का जवाब देगा, जिसे ग्रुप के सभी मेंबर देख पाएंगे. इस बात का ध्‍यान रखें कि मेटा एआई सिर्फ उन्‍हीं मैसेज को पढ़ सकेगा और साथ ही रिप्‍लाई करेगा, जिसमें @Meta AI लिखा रहेगा. इसके साथ ही, एआई किसी भी दूसरे मैसेज को पढ़ नहीं पाएगा. फिलहाल यह फीचर केवल कुछ ही देशों में रोलआउट किया गया है और इनमें भारत भी शामिल है. इसके साथ लिमिटेशन यह है कि ये सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है. आनेवाले दिनों में इसमें कुछ और भाषाएं जोड़ी जा सकती हैं.

WhatsApp पर मेटा का एआई चैटबॉट कैसे काम करता है?

मेटा का एआई चैटबॉट व्हाट्सऐप पर ग्रुप चैट में काम करता है। यूजर को @ लिखकर Meta AI को सेलेक्ट करना होता है और फिर अपना सवाल लिखकर भेजना होता है।

क्या मेटा एआई चैटबॉट सभी भाषाओं में उपलब्ध है?

नहीं, वर्तमान में मेटा एआई चैटबॉट केवल अंग्रेजी भाषा का समर्थन करता है। भविष्य में अन्य भाषाओं को जोड़ा जा सकता है।

क्या मुझे मेटा के एआई चैटबॉट का उपयोग करने के लिए किसी विशेष सेटअप की आवश्यकता है?

हां, आपको मेटा के ऑफिशियल अकाउंट को सब्सक्राइब करना होगा ताकि आप व्हाट्सऐप पर एआई चैटबॉट का उपयोग कर सकें।

क्या एआई चैटबॉट सभी मैसेज को पढ़ सकता है?

नहीं, मेटा एआई केवल उन्हीं मैसेज को पढ़ सकेगा जिनमें @Meta AI लिखा होगा। अन्य मैसेज पर इसका कोई असर नहीं होगा।

मेटा एआई चैटबॉट के सीमाएँ क्या हैं?

मेटा एआई एक मशीन लर्निंग मॉडल है और इसकी अपनी सीमाएं हैं। इसका उपयोग करते समय यूजर्स को इन सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए।

Next Article

Exit mobile version