Zero Click Hack: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अलर्ट, बिना लिंक पर क्लिक किये भी हो सकता है हैक, जानें कैसे बचें
WhatsApp Alert: व्हाट्सऐप यूजर्स पर स्पाइवेयर हमले का खतरा मंडरा रहा है. जीरो क्लिक हैक में किसी लिंक पर क्लिक किये बिना फोन हैक किया जा सकता है. मेटा ने इस साइबर हमले की पुष्टि कर यूजर्स को अलर्ट किया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/whatsapp-beta-testing-new-feature-1024x576.jpg)
WhatsApp Zero Click Hack: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया साइबर खतरा (Cyber Alert) सामने आया है – जीरो-क्लिक हैक. हाल ही में, इजराइली कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशंस (Paragon Solutions) द्वारा विकसित स्पाइवेयर (Spyware) के जरिये 90 से ज्यादा यूजर्स को निशाना बनाया गया. इस हैकिंग हमले (What is WhatsApp Zero Click Hack) में यूजर्स को किसी लिंक पर क्लिक किये बिना ही हैकर्स उनके डिवाइस तक पहुंच बना लेते हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित पत्रकार और नागरिक समाज के सदस्य हुए हैं.
जीरो-क्लिक हैक कैसे काम करता है?
यह हमला पारंपरिक फिशिंग से बहुत अलग है क्योंकि इसमें यूजर को किसी लिंक या फाइल पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है. हैकर्स मैसेजिंग ऐप, ईमेल या मल्टीमीडिया प्रॉसेसिंग में मौजूद कमजोरियों का फायदा उठाकर बिना किसी संकेत के यूजर के डिवाइस को हैक कर लेते हैं. इससे हैकर्स यूजर के मैसेज, कॉल, फोटो, कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच सकते हैं.
जीरो-क्लिक हैक से क्या हैं बचने के उपाय?
अपने ऐप्स और डिवाइस को समय-समय पर अपडेट रखें
समय-समय पर भरोसेमंद सोर्स से आनेवाले सुरक्षा पैच को बिना देर किये इंस्टॉल करें
यदि डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म हो रही हो या फोन में संदेहास्पद गतिविधि नजर आये, तो सतर्क रहें
अगर आपको शक हो कि आपके डिवाइस से छेड़छाड़ हुई है, तो तुरंत साइबर अपराध सेल से संपर्क करें.
इन आसान कदमों से आप अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और हैकिंग से बच सकते हैं. इस बीच, व्हाट्सऐप ने पैरागॉन सॉल्यूशंस को कानूनी नोटिस भेजा है और यूजर्स की गोपनीयता को प्राथमिकता देने का वादा किया है.
SparkCat का खतरा करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर मंडराया, 28 ऐप्स में मिला खतरनाक वायरस