WhatsApp ने 7 करोड़ खातों पर लगाया बैन, रिपोर्ट में खुलासा
WhatsApp ने विभिन्न कारणों से खातों पर बड़ी कार्रवाई की है.
WhatsApp ने खुलासा किया है कि उसने जनवरी से नवंबर 2023 के बीच 7 करोड़ खातों पर बैन लगाया था.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर WhatsApp फर्जी टेलीमार्केटिंग कॉल की जांच कर रहा है ताकि IT Rules 2021 का उल्लंघन न हो.
WhatsApp के मुताबिक हमें यूजर्स से शिकायत मिली थी. उसी के आधार पर कार्रवाई की गई.
1 मार्च से 31 मार्च के बीच WhatsApp ने 79 लाख खाते बैन किए थे.
जनवरी 2024 में आई रिपोर्ट के मुताबिक 30 नवंबर तक कुल 7 करोड़ खाते बैन किए गए.
WhatsApp का कहना है कि दिसंबर में और खातों को बैन किया गया है.
WhatsApp ने ये खाते यूजर की बैन अपील, सेफ्टी कंसर्न आदि रिपोर्ट करने पर बैन किए हैं.
WhatsApp ने कितने खातों पर बैन लगाया?
WhatsApp ने जनवरी से नवंबर 2023 के बीच 7 करोड़ खातों पर बैन लगाया था।
खातों पर बैन लगाने का मुख्य कारण क्या था?
बैन का मुख्य कारण फर्जी टेलीमार्केटिंग कॉल की जांच करना और IT Rules 2021 का उल्लंघन रोकना था।
WhatsApp ने बैन लगाने की प्रक्रिया कैसे शुरू की?
WhatsApp ने यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर बैन लगाने की कार्रवाई की।
कब-कब और कितने खाते बैन किए गए थे?
1 मार्च से 31 मार्च के बीच WhatsApp ने 79 लाख खाते बैन किए थे, और नवंबर 2023 तक कुल 7 करोड़ खाते बैन किए गए।
क्या बैन किए गए खातों की अपील करने का कोई विकल्प है?
हाँ, बैन किए गए खातों की यूजर अपील और सेफ्टी कंसर्न की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है।