13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Call Scam: स्कैमर्स का नया फॉर्मूला, पढ़ लें यह खबर, नहीं तो आपके साथ भी हो जाएगी धोखाधड़ी

WhatsApp Call Scam: आए दिन स्कैमर्स लोगों से ठगी करने के लिए तरह-तरह के फॉर्मूले अपनाते रहते हैं.

WhatsApp Call Scam: टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल से हमारी लाइफ तो आसान हुई ही है, लेकिन स्कैमर्स टेक्नोलॉजी का गलत उपयोग करके लोगों से मोटी रकम ठगने की कोशिश कर रहे हैं. आए दिन स्कैमर्स लोगों से ठगी करने के लिए तरह-तरह के फॉर्मूले अपनाते रहते हैं. इस बीच मार्केट में लोगों के साथ एक नया स्कैम हो रहा है.

खुद को सीबीआई एजेंट बता रहा स्कैमर

दरअसल इन दिनों स्कैमर्स लोगों को व्हाट्सऐप कॉल कर तरह-तरह के झांसे में फसाने की कोशिश करते हैं. उदाहरण के तौर पर वे कहते है कि आपका बच्चा हमारे पास है. आप जल्दी से दिए गए नंबर पर फोनपे, गूगलपे या पेटीएम के जरिए 50 हजार रुपये ट्रांसफर करें. फिर हम आपके बच्चे को छोड़ देंगे. इतना ही नहीं, कॉलिंग के दौरान स्कैमर्स खुद को पुलिस और सीबीआई का एजेंट भी बताते हैं.

अगर ऐसे में आपके पास भी इस तरह का कोई कॉल आए तो, उसे एंटरटेन ना करें और विवेक से काम लें. साथ ही, जल्दी से साइबर क्राइम के पोर्टल पर जाकर, जिस नंबर से कॉल आया है और जिस नंबर पर पैसे मांगे गए है उसका डिटेल्स रजिस्टर करा दें. ऐसे स्थिति में हम अपने पाठकों से यही रिक्वेस्ट करेंगे कि इस तरह के फ्रॉड से बचें और सतर्क रहें. सावधानी ही एकमात्र बचाव है.

ऑनलाइन कंप्लेन रजिस्टर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आइए बताते हैं, स्कैम होने पर कैसे साइबर क्राइम के पोर्टल पर आप स्कैमर्स के बारे में कंप्लेन रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले साइबर क्राइम के ऑफिशियल पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर जाएं. फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. होमपेज पर ‘शिकायत दर्ज करें’ पर टैप करें.
  2. अगले पेज पर नियम और शर्तें पढ़ें और एक्सेप्ट करें.
  3. ‘अन्य साइबर अपराध की रिपोर्ट करें’ बटन पर क्लिक करें.
  4. ‘नागरिक लॉगिन’ ऑप्शन चुनें. नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी दें.
  5. अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें, कैप्चा भरें और सबमिट बटन पर टैप करें.
  6. अगले पेज पर, उस साइबर अपराध के बारे में जानकारी दें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं.
  7. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फॉर्म को चार भागों में बांटा गया है- सामान्य जानकारी, पीड़ित जानकारी, साइबर अपराध की जानकारी और प्रीव्यू. प्रत्येक भाग में मांगी गई आवश्यक जानकारी फिल करें.
  8. जानकारी को ठीक से देखने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  9. आपको एक डिटेल्ड पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. यहां, अपराध का विवरण और सहायक साक्ष्य, जैसे स्क्रीनशॉट या फाइलों को अपलोड करें. एक बार जब आप विवरण दर्ज कर लें, तो ‘सेव एंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें.
  10. यदि उपलब्ध हो तो अगले पेज में आप कथित संदिग्ध के बारे में जानकारी भी दे सकते हैं.
  11. जानकारी वेरिफाइड करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  12. आपको एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है.

Also Read: TRAI: 1 जुलाई से लागू हो रहा नया नियम, स्वैप किया हुआ SIM Card नहीं हो सकेगा पोर्ट, पढ़े रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें