WhatsApp Down: आधी रात डाउन होने के बाद बहाल हुईं व्हॉट्सऐप की सेवाएं, Meta ने कही यह बात
WhatsApp Down : पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप डाउन होने की बाद को यूजर्स सोशल मीडिया के दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर ले आये. देखते ही देखते इंस्टाग्राम और एक्स, लोगों के तरह-तरह के मीम्स से पट गया.
WhatsApp Down Latest Update: बीते बुधवार की रात को पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप एक बार फिर से डाउन हो गया. व्हॉट्सऐप डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग आउट होने की शिकायत दर्ज करायी. व्हॉट्सऐप डाउन होने का यह पहला मौका नहीं था. पिछले कुछ महीने में कई बार सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में आउटेज की समस्या देखी गई है.
बुधवार देर रात को दुनियाभर के लाखों यूजर्स को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हॉट्सऐप की सेवाएं एक बार फिर से बंद पड़ गईं. इस दौरान लोगों को व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भी दुनियाभर से कई लोगों ने व्हॉट्सऐप के न चलने की शिकायत की. हालांकि, कुछ घंटे तक डाउन रहने के बाद व्हॉट्सऐप की सर्विसेज बहाल हो गईं हैं.
Whatsapp Update: स्टेटस अपडेट का नया लुक है बेहद कूल, कॉलिंग टैब भी होने वाला है मजेदार
व्हॉट्सऐप के दुनियाभर में डाउन होते ही एक्स पर लोग कई तरह के मीम शेयर करने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के साथ ही साथ यूके, ब्राजील और दक्षिण अमेरिकी देशों के लोगों ने भी व्हॉट्सऐप डाउन को लेकर शिकायत दर्ज की. रिपोर्ट के अनुसार, मेटा की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि उनके लोग जितनी जल्दी हो सके, सबके लिए चीजों को पूरी तरह ठीक करने पर काम कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सर्वर की दिक्कत की वजह से यह समस्या आयी, जिसे अब कंपनी ने दूर कर लिया है.
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हॉट्सऐप के डाउन होते ही एक्स (पुरानेवाले ट्विटर) पर #WhatsappDown ट्रेंड करने लगा. वहीं, कई यूजर्स ने वीडियो डाल कर मीम भी पोस्ट किये. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, व्हॉट्सऐप सभी के लिए बंद है, बाहर ताजी हवा में सांस लें. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, व्हॉट्सऐप और इंस्टाग्राम सर्वर महीने में एक बार डाउन होता है. दूसरी ओर, कई सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम भी नहीं चलने की शिकायत की.