Whatsapp लाया Imagine फीचर, यूजर्स अब AI की मदद बना सकेंगे फोटो

Whatsapp AI Feature: Whatsapp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए AI वाला नया फीचर लॉन्च करनेवाला है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर अपने अनुसार इमेज जेनरेट कर पाएंगे. आगे इस फीचर के बारे में आप पढ़कर जानकारी ले सकते हैं.

By Aryan Raj | June 5, 2024 9:38 PM

Whatsapp Imagine Feature: वाट्सऐप जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा अपडेट लेकर आ रहा हैं, जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकेंड में AI बेस्ड इमेज जेनरेट कर दूसरों को भेज पाएंगे.

WABetainfo से मिली जानकारी के मुताबिक, Whatsapp इस नए AI फीचर पर काम कर रहा है जिसे ‘Imagine’ नाम दिया गया है. ये ऐसा फीचर है जो AI Chatbot की तरह काम करेगा. इसमें यूजर अपना प्रॉम्प्ट या कीवर्ड टाइप कर इमेज जनरेट कर सकेंगे.

WhatsApp New Update: अब यूजर 1 मिनट तक की स्टोरी कर सकेंगे अपलोड

ये अपडेट फिलहाल Whatsapp के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे कुछ ही सेलेक्टेड बीटा यूजर यूज कर पा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ये नया फीचर Whatsapp वर्जन 2.24.12.4 अपडेट के साथ आएगा. ये अपडेट Google Play Store पर भी उपलब्ध है लेकिन इसे सिर्फ चुनिंदा यूजर ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

कैसे काम करेगा ये Imagine फीचर
Whatsapp का ये फीचर Meta AI चैटबॉट की तरह काम करेगा. इसमें यूजर को प्रॉम्प्ट (कीवर्ड या कमांड) टाइप करना जिसके बाद उनके सामने इमेज जेनरेट होकर सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Android के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी WhatsApp पर आया PassKey फीचर, बिना पासवर्ड लॉग-इन कर सकेंगे आप

इस तरह करें यूज
व्हाट्सएप का ये फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अटैचमेंट वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद Imagine फीचर (Meta AI रिंग ) आपको देखने को मिल जाएगा. उसे ही टैप कर आप इस फीचर को यूज कर पाएंगे.

आपको बता दें फिलहाल ये फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही अपडेट के साथ इसे भारतीय यूजर्स के लिए भी ला दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- WhatsApp, मोबाइल नंबर से भी खोज सकते हैं लोकेशन, ये तरीके आएंगे काम

Next Article

Exit mobile version