Loading election data...

WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप ला रहा रोबोटिक फीचर, एक क्लिक में देगा हर सवाल का जवाब

WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप अब मेटा एआई को अगले लेवल पर लाने के लिए एआई स्टूडियो पर काम कर रहा है. दरअसल, व्हाट्सऐप बीटा इंफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है...

By Vikash Kumar Upadhyay | July 16, 2024 1:16 PM
an image

WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए हमेशा कुछ नए फीचर्स को ऐड करते रहता है. मॉस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्ह्टसऐप हाल ही में पूरे स्टेबल यूजर्स के लिए मेटा एआई फीचर को रोलआउट किया है. मेटा एआई के जरिए यूजर्स किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स मेटा एआई से अलग – अलग प्रकार के इमेज को भी जेनरेट करा सकते हैं. मेटा एआई से व्हट्सऐप यूजर्स अपने प्लान के लिए आइडिया भी जेनरेट करवा सकते हैं.

मोटा एआई के फीचर्स जैसे ही सारे स्टेबल यूजर्स तक पहुंचा. मैसेजिंग ऐप व्हट्सऐप ने बीते दिनों अपने स्टेट्स वाले सेक्शन में बदलाव कर दिया है. दरअसल, पहले जहां यूजर्स को सिर्फ 30 सेकेंड का वीडियो स्टेट्स अपडेट करने को मिलता था. अब वही 30 सेकेंड ड्यूरेशन को बढ़ाकर 60 सेकेंड कर दिया गया है, जिससे व्हाट्सऐप यूजर्स आसानी से एक बार में 60 सेकेंड का वीडियो अपडेट कर पाएंगे.

व्हाट्सऐप अब मेटा एआई को अगले लेवल पर लाने के लिए एआई स्टूडियो पर काम कर रहा है. दरअसल, व्हाट्सऐप बीटा इंफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मेटा एआई स्टूडियो का जिक्र किया गया है. फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हुआ है. कुछ बीटा यूजर्स पिछले अपडेट को इंस्टॉल करके इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं. अगर मेटा एआई स्टूडियो फीचर के बीटा टेस्टिंग में कुछ बग नहीं पाया गया तो फेज वाइज करके पूरे स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

व्हाट्ससऐप के इस अपडेट के जरिए चुनिंदा यूजर्स को नए फीचर का अनुभव कर सकेंगे. यह अपडेट प्राइवेसी बनाए रखते हुए सीधे सर्च बार में मेटा AI को एकीकृत करता है. हालांकि मेटा अभी भी मेटा AI को और अधिक देशों में लाने पर काम कर रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि व्हाट्सऐप अब चैटबॉट के साथ अनुभव को और बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसका उद्देश्य AI इंटरैक्शन की कार्यक्षमता और क्षमताओं को बढ़ाना है.

WhatsApp के मेटा AI में यूजर्स को मिलेंगे ये मजेदार फीचर्स

WhatsApp Update: इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं आपका भी फोन तो इस लिस्ट में नहीं…

Exit mobile version