WhatsApp पर अब AI बनाएगा आपकी शानदार फोटो, तरीका है बड़ा आसान

Whatsapp New AI Feature: व्हॉट्सऐप पर एक नया फीचर आया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी फोटो को AI से बदल सकेंगे. इस फीचर की मदद से यूजर्स को एआई से अनोखी फोटो बनवा सकते हैं. आइए जानें कैसे-

By Rajeev Kumar | July 5, 2024 11:13 AM

WhatsApp New AI Feature: मेटा प्लैटफॉर्म्स के इंस्टैंट मैसेंजर व्हॉट्सऐप पर एक नया और मजेदार फीचर आ रहा है. इससे यूजर्स अपनी फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई से बदल सकेंगे. यह फीचर व्हॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.24.14.7 के लिए पेश किया गया है. WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी है और कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किये हैं.

ये है व्हॉट्सऐप का नया एआई फीचर ‘इमैजिन मी’

व्हॉट्सऐप के इस नये एआई फीचर का नाम ‘इमैजिन मी’ है. इसके जरिये, यूजर्स अपनी फोटो क्लिक कर उसे एआई की मदद से अलग-अलग ढंग से बनवा सकते हैं. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को उनकी एआई जेनरेटेड फोटोज मिलेंगी, जो बिलकुल नये और अलग रूप में दिखाई देंगी.

WhatsApp Update: इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं आपका भी फोन तो इस लिस्ट में नहीं…

WhatsApp ने आखिर क्यों बंद कर दिये 66 लाख भारतीय अकाउंट्स, हैरान कर देगी वजह

Imagine Me फीचर कैसे काम करेगा?

व्हॉट्सऐप के इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को फोटो का एक सेट लेना होता है. ये फोटो-सेट मेटा एआई को सेंड होंगी, जिसके बाद AI इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर नयी और आश्चर्यजनक एआई जेनरेटेड तस्वीरें तैयार करेगा. सेटअप फोटो लेने के बाद, यूजर्स मेटा एआई कन्वर्सेशन में Imagine Me टाइप करके अपनी AI फोटो तैयार करने की कमांड दे सकते हैं.

Meta AI के सभी प्लैटफॉर्म्स पर आया सपोर्ट

Meta ने हाल ही में घोषणा की कि भारतीय यूजर्स WhatsApp, Facebook, Messenger, Instagram और Meta.ai पर अपने AI असिस्टेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं. अब यूजर्स इन प्लैटफाॅर्म्स पर Meta AI काे यूज कर अपनी रोजाना की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा, एआई के इस्तेमाल से यूजर्स कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं और किसी भी टॉपिक की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version