WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ला रहा कमाल का फीचर, डबल टैप करने पर होगा मैजिक

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप एक बेहद ही काम का फीचर लेकर आ रहा है. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर क्या है और कैसे काम करता है? इन सारे चीजों को जानने के लिए पढ़ते जाइए यह लेख.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 2, 2024 12:13 PM

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर करने के लिए नए फीचर को रोलआउट करते रहता है. इसी बीच अब कंपनी एक बेहद ही खास फीचर पर काम रही है. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के डबल टैप फीचर की तरह काम करेगा. फिलहाल, व्हाट्सऐप के इस डबल टैप फीचर की टेस्टिंग चल रही है. इस लेख में हम जानेंगे कि व्हाट्सऐप का यह नया फीचर कैसे काम करेगा?

वॉट्सऐप का यह नया फीचर एंड्रॉयड ऐप के लिए लाया जा रहा है. वॉट्सऐप बीटाइंफो के अनुसार, इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा 2.24.16.7 वर्जन पर देखा गया है. कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है. फिलहाल, इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है. लेकिन, टेस्टिंग बिल्ड यूजर्स इस फीचर्स का टेस्ट कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा.

डबल टैप फीचर कैसे काम करेगा?

वॉट्सऐप पर डबल टैप फीचर को मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए जारी किया जा सकता है. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम के डबल टैप फीचर की तरह ही काम करेगा. मैसेज पर डबल टैप करते ही हार्ट की इमोजी सामने वाले के पास चला जाएगा. यह फीचर व्हाट्सऐप पर मैसेड रिएक्शन के टाइम को कम करने के लिए लाया जा रहा है. डिफॉल्ट के तौर पर जब आप डबल टैप करेंगे तो हार्ट इमोजी सेंड होगी. अभी यह साफ नहीं है कि हार्ट की जगह किसी और इमोजी को डिफॉल्ट इमोजी के तौर पर सेव किया जा सकता है या नहीं.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ला रहा कमाल का फीचर, बिना इंटरनेट चुटकियों में होगा फाइल ट्रांसफर

ITR : अब WhatsApp के जरिए भी कर सकते हैं फाइल रिटर्न, बड़े आसान स्टेप्स के साथ

WhatsApp Real-Time Translate Feature: रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर के लिए व्हाट्सऐप नहीं लेगा गूगल का सहारा, सामने आई रिपोर्ट

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version