WhatsApp New Feature: चैट बार में मिलेगा फोटो गैलरी शॉर्टकट, कंटेंट का ऐक्सेस होगा आसान

WhatsApp New Feature: व्हॉट्सऐप का नया शॉर्टकट चैटबार के अंदर मिलेगा और इससे यूजर्स को गैलेरी कंटेंट तक पहुंचने के लिए कई स्टेप्स नहीं करने होंगे.

By Rajeev Kumar | November 2, 2024 11:17 AM
an image

WhatsApp New Feature: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के स्वामित्व वाले मेटा प्लैटफॉर्म्स (Meta Platforms) पर इंस्टैंट मैसेंजर व्हॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार नये अपडेट ला रहा है. व्हॉट्सऐप ने अपने नये फीचर (WhatsApp New Feature) चैट फोटो गैलरी शॉर्टकट (Chat Photo Gallery Shorcut) को पेश किया है, जो यूजर्स को गैलेरी कंटेंट तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देगा. यह जानकारी WABetaInfo ने अपने एक्स (X) अकाउंट पोस्ट में शेयर की है, और इसमें एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है. यह फीचर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर व्हॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.23.11 में देखा गया है.

WABetaInfo/X

चैटबार के अंदर मिलेगा नया शॉर्टकट

व्हॉट्सऐप का नया शॉर्टकट चैटबार के अंदर मिलेगा और कैमरा ओपन करने वाले पिछले एंट्री पॉइंट को बदल देगा, जिससे यूजर्स को गैलेरी कंटेंट तक पहुंचने के लिए कई स्टेप्स नहीं करने पड़ेंगे. इसके जरिये यूजर्स डायरेक्ट फोटो और वीडियो को ऐक्सेस कर सकते हैं और टैप और होल्ड करके इंस्टैंट वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.

गेट लिंक इंफो ऑन गूगल भी आ रहा व्हॉट्सऐप पर

व्हॉट्सऐप इसके अलावा एक और नया फीचर गेट लिंक इंफो ऑन गूगल Get link info on Google पर भी काम कर रहा है, जिसे WABetaInfo ने व्हॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.22.10.77 में देखा है. यह फीचर यूजर्स को चैट और ग्रुप में शेयर किये गए लिंक्स की जानकारी देगा और फॉरवर्डेड मैसेज में फेक न्यूज को रोकने में मदद करेगा.

WhatsApp New Feature: अब व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान यूज करें फिल्टर और बैकग्राउंड

Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे

WhatsApp पर आपकी एक गलती कर देगी जेब खाली, सावधानी जरूरी

Android के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी WhatsApp पर आया PassKey फीचर, बिना पासवर्ड लॉग-इन कर सकेंगे आप

Exit mobile version