1 जनवरी 2025 से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, यहां देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp New Guidelines: नये साल में व्हाट्सऐप ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला इसलिए लिया है ताकि वह नयी और सुरक्षित तकनीकों का उपयोग कर सके.

By Rajeev Kumar | December 31, 2024 11:24 PM

WhatsApp New Guidelines: 1 जनवरी 2025 से WhatsApp कुछ पुराने Android और iOS वर्जन वाले फोन पर काम करना बंद कर देगा. WhatsApp ने घोषणा की है कि अब Android 4.4 KitKat और पुराने iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं किया जाएगा. ऐसे में जो यूजर्स इन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ऐप का उपयोग जारी रखने के लिए नया फोन खरीदना होगा.

WhatsApp New Guidelines: व्हाट्सऐप का सपोर्ट इन फोन्स पर बंद होगा

Samsung Galaxy S3
Samsung Galaxy Note 2
Motorola Moto G (फर्स्ट जनरेशन)
HTC One X
HTC Desire 500
HTC Desire 601
LG Nexus 4
LG G2 Mini
LG L90
Sony Xperia Z
Xperia T
Xperia V

दरअसल, पुराने फोन में सिक्योरिटी फीचर्स कमजोर होते हैं और ये व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं.

आईफोन्स पर भी पड़ेगा असर

यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि व्हाट्सऐप सिर्फ एंड्रॉयड फोन ही नहीं, बल्कि पुराने आईओएस वर्जन वाले आईफोन्स पर भी काम करना बंद कर देगा. 5 मई 2025 से आईओएस 15.1 या उससे पुराने वर्जन वाले आईफोन्स पर व्हाट्सऐप नहीं चलेगा.

आईफोन के इन मॉडल्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

iPhone 5s
iPhone 6, और
iPhone 6 Plus

अगर आप इनमें से कोई भी आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जल्द से जल्द नये वर्जन पर अपग्रेड करें.

व्हाट्सऐप ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

नये साल में व्हाट्सऐप ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोनों के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला इसलिए लिया है ताकि वह नयी और सुरक्षित तकनीकों का उपयोग कर सके. पुराने फोन में सिक्योरिटी कमजोर होती है और वे नये फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर पाते. इससे फायदा यह होता है कि नये ऑपरेटिंग सिस्टम में बेहतर सिक्योरिटी और व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं, जिससे डेटा चोरी और अन्य समस्याओं से बचाव होता है. यूजर्स को पुराने फोन को अपग्रेड करने और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखने की सलाह दी गई है ताकि बेहतर सुरक्षा और अनुभव प्राप्त हो सके.

Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे भेज पाएंगे मैसेज, जान लीजिए सीक्रेट ट्रिक

WhatsApp Block and Report: कर रहा कोई परेशान, तो जानिए ब्लॉक और रिपोर्ट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

Next Article

Exit mobile version