WhatsApp New Update: अब यूजर 1 मिनट तक की स्टोरी कर सकेंगे अपलोड

Whatsapp Update: व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया अपडेट ला दिया है. अब तक व्हाट्सएप स्टोरी में आपको 30 सेकेंड तक वीडियो पोस्ट करने का ऑप्शन दिखता था, पर नए अपडेट में वीडियो टाइमिंग को बढ़ा दिया गया है.

By Aryan Raj | May 29, 2024 4:33 PM
an image

WhatsApp New Update: व्हाट्सएप के इस नए अपडेट में आप अब 1 मिनट की वीडियो को स्टोरी में लगा सकते हैं. अब आप वीडियो स्टोरी के जरिए अपनी पूरी बात कह सकते हैं. व्हाट्सएप का ये अपडेट एंड्रॉइड 2.24.7.6 अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है जो व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

WABETAINFO की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone यूजर्स के लिए कंपनी इस फीचर को iOS 24.10.10.74 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा के साथ ला रही है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp, मोबाइल नंबर से भी खोज सकते हैं लोकेशन, ये तरीके आएंगे काम

यूजर्स को मिलेगा बेहतर एक्सपिरियन्स
अब तक कंपनी यूजर्स को अपने स्टोरी पर केवल 30 सेकंड तक के वीडियो डालने के लिए ऑप्शन देती थी पर अब, व्हाट्सएप के इस अपडेट के आ जाने के बाद से यूजर्स को बेहतर एक्सपिरियन्स मिलेगा. जिससे वे लंबी वीडियो स्टोरी लोगों से शेयर कर पाएंगे.

क्विक नोट टेकिंग फीचर्स ला रहा WhatsApp
वेब पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप एक क्विक नोट टेकिंग फीचर्स का फीचर भी लानेवाला है. जिससे यूजर तुरंत अपने कान्टैक्ट के साथ अटैच कर सकेगा.

WhatsApp का ये अपडेट क्रीऐटर्स और व्यूर्स के लिए बहुत फायदेमंद होनेवाला है, इस अपडेट को इस्तेमाल में कैसे लें इसके बारे में आगे बताया गया है-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें.
  • फिर स्टेट्स टैब पर क्लिक करें. (एंड्रॉइड: निचला बार, आईफोन: ऊपरी दायां कोना).
  • स्टेटस टैब के अंदर “स्टेट्स जोड़ें” पर टैप करें.
  • इसके बाद वह वीडियो चुनें जिसे आप अपने फ़ोन की गैलरी या कैमरा रोल से अपलोड करना चाहते हैं.
  • फिर अपनी वीडियो स्टेट्स शेयर करने के लिए “सेंड ” पर टैप कर दें.

नए WhatsApp अपडेट में वीडियो स्टोरी का समय कितना बढ़ा है?

नए अपडेट में यूजर्स अब 1 मिनट की वीडियो स्टोरी लगा सकते हैं, जबकि पहले केवल 30 सेकंड तक की वीडियो अपलोड की जा सकती थी।

यह अपडेट किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है?

यह अपडेट व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें एंड्रॉइड 2.24.7.6 और iOS 24.10.10.74 शामिल हैं।

कैसे पता करें कि मैं व्हाट्सएप के नए फीचर का उपयोग कर सकता हूँ?

आपको अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। यदि आपके पास बीटा वर्ज़न है, तो आपको नए फीचर का विकल्प मिलेगा।

क्या इस अपडेट में कोई और नए फीचर शामिल हैं?

हाँ, इस अपडेट में एक क्विक नोट टेकिंग फीचर भी लाया जा रहा है, जिससे यूजर तुरंत नोट्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकेगा।

वीडियो स्टोरी शेयर करने के लिए मुझे क्या करना होगा?

व्हाट्सएप खोलें, स्टेटस टैब पर क्लिक करें, “स्टेट्स जोड़ें” पर टैप करें, वीडियो चुनें और फिर “सेंड” पर टैप करें।

ये भी पढ़ें: Meta AI: व्हाट्सऐप पर मेटा एआई से कैसे पूछते हैं सवाल? यहां पाइए जवाब

Exit mobile version