WhatsApp Online Investment Scam: व्हॉट्सऐप पर आपको ऐसे कई ग्रुप्स मिल जाएंगे, जिनमें साइबर ठग आपके साथ फ्रॉड करने के लिए तैयार बैठे हैं. व्हॉट्सऐप ग्रुप के जरिये हानेवाले स्कैम का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें मुंबई में एक बुजुर्ग को ट्रेडिंग स्कैम में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. उन्हें व्हॉट्सऐप ग्रुप के जरिये उनके निवेश पर ज्यादा रिटर्न का लालच दिया गया और फिर 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई.
शीशे में ऐसे उतारा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कैम दिसंबर 2023 में तब शुरू हुआ जब व्यक्ति इन बुजुर्ग शख्स को ‘केके फॉर्च्यून सेंटर’ नाम के एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया. रिपोर्ट बताती है कि इस व्हॉट्सऐप ग्रुप में अकाउंट ओपनिंग मैनेजर चमन सिंह और नीता सिंघानिया जैसे कई एडमिन थे. इन्होंने शख्स को यह विश्वास दिलाया कि वे लोग एक प्राइवेट अमेरिकी कंपनी के साथ काम करते हैं, जो शेयर मार्केट में निवेश करती है.
वर्चुअल अकाउंट में दिखाया सब्जबाग
हाई-टेक ठगों ने शख्स को एक लिंक शेयर किया. इसमें उन्हें अपनी डीटेल्स डाल कर एक वर्चुअल अकाउंट बनाने को कहा गया. शख्स को यह वर्चुअल अकाउंट बिल्कुल असली जैसा दिखाई दिया और ज्यादा रिटर्न का लालच दिया गया. शख्स ने भरोसा कर अकाउंट बना लिया और 50,000 रुपये का पहला इन्वेस्टमेंट भी किया. इसके बाद उसे अपने वर्चुअल अकाउंट में अपने इन्वेस्टमेंट पर प्रॉफिट दिखाई दिया.
कंपनी के घाटे की बात
फिर क्या था? जल्दी और ज्यादा प्रॉफिट के लालच में शख्स ने अपना इन्वेस्टमेंट जारी रखा. शख्स का विश्वास उन पर और पुख्ता हो जाए, इसके लिए ठगों ने उन्हें फेक शेयर सर्टिफिकेट भी भेज दिये. उन्होंने शख्स को अपने पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध कराये, जिसमें उन्होंने शेयर खरीदने के लिए पैसे भेजे. उस व्हॉट्सऐप ग्रुप एडमिन ने इसके बाद शख्स को कहा कि कंपनी को शेयर मार्केट में भारी नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई के लिए शख्स के निवेश का 20% हिस्सा पेमेंट करने के लिए कहा गया. शख्स ने कहा कि उसके प्रॉफिट से यह राशि काट ली जाए और बाकी का पैसा उसे वापस कर दिया जाए. ऐसा करने से ठगों ने इनकार कर दिया.
WhatsApp पर आपकी एक गलती कर देगी जेब खाली, सावधानी जरूरी
ALERT: बिना OTP के भी साइबर ठग चुरा सकते हैं आपका पैसा
392 फोन हो जाएंगे कबाड़, 30 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर्स पर भी चलेगी कैंची
जब ठगे जाने का पता चला
कंपनी के घाटे की बात और ग्रुप एडमिन्स की शर्तों को लेकर शख्स ने ग्रुप में मौजूद अन्य लोगों से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी से भी कॉन्टैक्ट नहीं कर पाया. यही नहीं, ठगों ने उसका वर्चुअल अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया. इस शख्स ने कुल मिलाकर 2.56 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था. इसके बाद उसे महसूस हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और फिर उसने पुलिस में ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी.
WhatsApp ग्रुप स्कैम या ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम से कैसे रहें सुरक्षित?
सबसे पहले तो सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप के जरिये जो लोग इन्वेस्टमेंट ग्रुप चला रहे हैं, उनके मैसेज या इनवाइट्स से सावधान रहें.
ध्यान रहे कि स्कैमर्स अक्सर आपको फैसला लेने के लिए दबाव डालते हैं, जिससे जल्दी-जल्दी में आपसे कोई गलती हो जाए.
कम या बिना जोखिम के हाई रिटर्न के वादों से सावधान रहें. कोई भी असली इन्वेस्टमेंट स्कीम हाई रिटर्न की गारंटी नहीं दे सकती है.
ध्यान रखें कि इन्वेस्टमेंट ऑफर में या किसी के कहने पर किसी भी कंपनी में कभी पैसा इन्वेस्ट न करें.
जब तक आप कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च न कर लें, तब तक कोई कदम न उठाएं.
कंपनी के रिव्यू पढ़ें और उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि उसके दावों में कितनी सच्चाई है.
अगर वेबसाइट आपको सही लगती है, तो उसे कॉन्टैक्ट कर सारी डीटेल्स खंगालें.
इन्वेस्टमेंट ऑफर के बारे में सारी जानकारी और कंपनी के आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स की मांग करें.