WhatsApp Real-Time Translate Feature: रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर के लिए व्हाट्सऐप नहीं लेगा गूगल का सहारा, सामने आई रिपोर्ट
WhatsApp Real-Time Translate Feature: स्क्रीनशॉट के आधार पर, यूजर्स को सबसे पहले चैट में सभी संदेशों का अनुवाद करने के लिए एक टॉगल चालू करना होगा. फिर, उन्हें अनुवाद की जाने वाली भाषा और आउटपुट भाषा चुननी होगी...
WhatsApp Real-Time Translate Feature: व्हाट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए अपडेट्स को जारी करते रहता है. ऐसे में पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि व्हाट्सऐप रियल टाइम-ट्रांसलेट फीचर के लिए गूगल का सपोर्ट लेने वाला था. अब व्हाट्सऐप रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर विकसित करने के लिए गूगल का सहारा नहीं लेगा.
व्हाट्सऐप एक नया रियल-टाइम ट्रांसलेशन फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है. यह केवल इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की इन-हाउस तकनीक पर निर्भर करेगा. फीचर को फिर से लेटेस्ट बीटा में देखा गया है, हालांकि, यह रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर कब तक यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अपने लेटेस्ट अपडेट में, व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दावा किया कि यह फीचर अभी भी व्हाट्सऐप की इन-हाउस तकनीक पर निर्भर है और इसे सपोर्ट करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी तकनीक का सहारा नहीं लेता है. इससे साफ होता है कि फीचर की पूरी प्रॉसेसिंग डिवाइस पर होगी और मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे.
फीचर ट्रैकर ने फीचर का एक नया स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिससे यह पता चलता है कि यह फीचर कैसे काम कर सकता है. यह स्क्रीनशॉट एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.15.12 के लिए व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में पाया गया है. स्क्रीनशॉट में, फीचर का शीर्षक “अपने संदेश का अनुवाद करें” है. व्हाट्सऐप ने यह भी बताया है, “आपके टेक्स्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. कोई भी उन्हें नहीं पढ़ सकता है.”
स्क्रीनशॉट के आधार पर, यूजर्स को सबसे पहले चैट में सभी संदेशों का अनुवाद करने के लिए एक टॉगल चालू करना होगा. फिर, उन्हें अनुवाद की जाने वाली भाषा और आउटपुट भाषा चुननी होगी. उसके बाद, व्हाट्सऐप एपने यूजर्स से एक भाषा पैक डाउनलोड करने के लिए कहेगा. भाषा पैक डाउनलोड होने के बाद, चैट में सभी संदेश अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे. प्रत्येक ट्रांसलेट किए हुए संदेश में बबल के नीचे एक “translated” लेबल भी होगा.
फीचर ट्रैकर का दावा है कि शुरुआती सपोर्ट अंग्रेजी, अरबी, हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली (ब्राजील) और रूसी जैसी भाषाओं तक ही सीमित है. हालांकि, यह संभावना है कि भविष्य में व्हाट्सऐप और भी भाषाओं को जोड़ेगा. यह फीचर पहली बार व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड ऐप वर्जन 2.24.15.8 में दिखाई दिया है.
WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब फेवरेट लोगों का चैट्स और कॉल्स नहीं होगा मिस, फॉलो करें ये टिप्स
WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप ला रहा रोबोटिक फीचर, एक क्लिक में देगा हर सवाल का जवाब