WhatsApp New Update: व्हाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करने के लिए एक नया फीचर ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ लॉन्च किया है. यह फीचर ग्रुप और पर्सनल दोनों तरह की चैट्स में काम करता है, जिससे यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा मिलता है. कंपनी का कहना है कि यह फीचर दूसरों को चैट एक्सपोर्ट करने से रोकता है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत मानी जा रही है. इससे चैट कंटेंट व्हाट्सएप से बाहर ले जाना संभव नहीं हो पाएगा। कैसे काम करता है है नया फीचर आइए जानते है.
कैसे काम करता है WhatsApp का नया फीचर
WhatsApp ने हाल ही में एक नया प्राइवेसी फीचर पेश किया है, जो उन स्थितियों में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जब आप किसी संवेदनशील बातचीत में हों. कंपनी के अनुसार, इस फीचर को ऑन करने पर यूजर्स दूसरों को चैट एक्सपोर्ट करने, मीडिया को अपने फोन में ऑटो-डाउनलोड करने और मैसेज का AI फीचर्स के लिए इस्तेमाल करने से रोक सकेंगे.
यह भी पढ़े: YouTube पर सबसे पहले किसने किया था वीडियो अपलोड? 99% लोग नहीं जानते यूट्यूब के बारें यह 10 मजेदार बातें
इससे यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित महसूस होगा, क्योंकि न केवल चैट को बाहर ले जाना रोका जा सकेगा, बल्कि मीडिया भी अपने-आप डाउनलोड नहीं होगी. हालांकि, इसमें कुछ सीमाएं भी हैं जैसे कि अभी भी यूजर्स चैट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. लेकिन WhatsApp ने कहा है कि वह आने वाले समय में और भी सुरक्षा उपाय जोड़ने पर काम कर रहा है.
कैसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सएप ने अपने लेटेस्ट ऐप अपडेट में Advanced Chat Privacy फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर का इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको किसी भी चैट में जाकर Advanced Chat Privacy पर टैप करना होगा. इसके बाद यह फीचर आपके लिए एक्टिव हो जाएगा. व्हाट्सएप ने पुष्टि की है कि यह अपडेट अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
टेक्नोलॉजी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें