WhatsApp Status Secret Trick: व्हॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है. इस पर यूजर्स को कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर व्हॉट्सऐप स्टेटस WhatsApp Status का है. इस फीचर की मदद से आप अपनी मर्जी से कोई भी चीज स्टेटस पर पोस्ट कर सकते हैं.
करनी है एक खास सेटिंग
व्हॉट्सऐप पर आप दूसरों के भी स्टेटस देख सकते हैं. वैसे किसी का व्हॉट्सऐप स्टेटस चेक करने पर यूजर को पता चल जाता है कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है. अगर आप चाहते हैं कि किसी का व्हॉट्सऐप स्टेटस चेक करने पर उसका पता ना चले, तो आपको एक खास सेटिंग करनी है.
व्हॉट्सऐप को लॉन्च करना है
आपको सबसे पहले इसके लिए व्हॉट्सऐप को लॉन्च करना है. ऐप लॉन्च होने के बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको सेटिंग में जाना है. यहां आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे, जिसमें प्राइवेसी पर क्लिक करना है.
रीड रिसीप्ट्स ऑफ कर दें
आपको रीड रिसीप्ट्स को ऑफ कर देना है. यह सेटिंग ऑफ करते ही आप किसी का भी स्टेटस देखेंगे, तो उसे पता नहीं चलेगा. यही नहीं, आपके मैसेज रीड करने पर दूसरे यूजर को ब्लू टिक भी दिखाई नहीं देगा. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि आपका भी स्टेटस कोई देखेगा, तो आपको इसका पता नहीं चलेगा.
WhatsApp License: ग्रुप एडमिन को फीस देकर लेना होगा लाइसेंस, इस देश में लागू हुआ नियम
WhatsApp New Feature: चैट बार में मिलेगा फोटो गैलरी शॉर्टकट, कंटेंट का ऐक्सेस होगा आसान
WhatsApp New Feature: अब व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान यूज करें फिल्टर और बैकग्राउंड
Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे