23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp में आया नया मजेदार फीचर, ऐसे करेगा काम

Sticker Prompts फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टेटस में आसानी से पोल्स क्रिएट कर सकते हैं, जिनमें अन्य यूजर्स से ओपिनियन हासिल किया जा सकता है. जानिए और क्या है खास

WhatsApp ने अपने प्लैटफॉर्म पर हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा है, नाम है- Sticker Prompts. यह यूजर्स को उनके स्टेटस पर इंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करेगा. इस फीचर की जानकारी WaBetaInfo ने दी, जो व्हाट्सऐप के आने वाले अपडेट्स पर नजर रखता है.

Sticker Prompts के मुख्य फीचर्स क्या हैं?

Polls क्रिएट करें : अब यूजर्स अपने स्टेटस पर आसानी से पोल्स बना सकते हैं, जिससे वे अपने संपर्कों से ओपिनियन ले सकते हैं. यह स्टेटस को ज्यादा इंटरैक्टिव बनाता है और अन्य यूजर्स को वोट करने की सुविधा देता है.

मल्टिपल चॉइस और Add Yours ऑप्शन : इस फीचर में यूजर्स को पोल्स में मल्टिपल चॉइस देने का ऑप्शन मिलेगा या वे सिंगल ऑप्शन भी सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही, Add Yours स्टिकर भी जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर्स इंटरेक्टिव चैलेंज या प्रॉम्प्ट्स तैयार कर सकते हैं, जिन्हें उनके कॉन्टैक्ट्स आसानी से जॉइन कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम जैसा फीचर : यह फीचर इंस्टाग्राम के Add Yours स्टिकर से मिलता-जुलता है, जो पहले से ही वहां उपलब्ध था. इसका उपयोग यूजर्स को किसी भी थीम, सवाल या एक्टिविटी पर एक दूसरे के विचार जानने और साझा करने का अवसर देता है, जिससे इंगेजमेंट बढ़ता है.

इस नये अपडेट के साथ, WhatsApp यूजर्स को अपने स्टेटस पर बेहतर तरीके से कनेक्ट होने और दूसरों के विचार जानने का मौका मिलेगा.

Wedding Invitation Scam: व्हाट्सऐप पर आया शादी का कार्ड कर देगा बैंक खाता खाली, ऐसे बचें फ्रॉड के इस नये जाल से

WhatsApp Status Secret Trick: चुपके से देखें किसी का भी स्टेटस, कर लें यह आसान सेटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें