15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Support End 1 January 2025: नये साल से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, लिस्ट में देखें कहीं आपका फोन तो नहीं

WhatsApp Support End 1 January 2025: नये साल के पहले दिन से कुछ स्मार्टफोन के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा. इनमें सैमसंग, एलजी, सोनी और एचटीसी पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड्स के हैंडसेट्स शामिल हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट-

WhatsApp Support End 1 January 2025: नये साल से लाखों फोन्स पर व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. इसकी वजह पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है. दरअसल, पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. व्हाट्सऐप ने एक जनवरी 2025 से किटकैट ओएस और उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोनों में व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद करने का निर्णय लिया है.

पुराने वर्जन नये फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते

व्हाट्सऐप ने स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट बंद करने का यह कदम सिक्योरिटी, फंक्शनैलिटी और नये फीचर्स को ध्यान में रखते हुए उठाया है, क्योंकि पुराने वर्जन नये फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते. 2013 में लॉन्च किटकैट वर्जन और उससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा.

कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स प्रभावित

व्हाट्सऐप ने पुराने ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन में नये फीचर्स की कमी और सिक्योरिटी रिस्क के कारण सपोर्ट बंद करने का निर्णय लिया है. पुराने प्लैटफॉर्म में नये व्हाट्सऐप फीचर्स को सपोर्ट करने की क्षमता नहीं होती, जिससे यूजर्स को व्हाट्सऐप पर अपडेटेड अनुभव नहीं मिलता. इससे सैमसंग, एलजी और सोनी जैसे कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स प्रभावित होंगे.

पुराने वर्जन्स के लिए सपोर्ट बंद करता है व्हाट्सऐप

यह पहला मौका नहीं है जब कंपनी ने पुराने वर्जन्स के लिए सपोर्ट बंद किया है, क्योंकि व्हाट्सऐप अपनी सिक्योरिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के आधार पर एंड्रॉयड / iOS डिवाइसेज के लिए एलिजिबिलिटी तय करती है. अगर ऐसा करने से रोकना है तो आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना पड़ेगा या नया फोन लेना पड़ेगा.

व्हाट्सऐप का सपोर्ट इन फोन्स में नहीं मिलेगा

व्हाट्सऐप ने ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें एक जनवरी 2025 से इंस्टैंट मैसेंजर काे चलाया नहीं जा सकेगा. आइए डालें एक नजर-

Samsung : Galaxy Note 2, Galaxy S3, Galaxy S4 mini, Galaxy Ace 3
LG : LG Optimus G, Nexus 4, G2 mini, L90
Motorola : Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014
HTC : One X, One X+, Desire 500, Desire 601
Sony : Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V

WhatsApp Fraud: फोन पर मैसेज आया और गायब हो गए ₹4 करोड़, आप भी रहें सतर्क

WhatsApp पर आया ChatGPT सपोर्ट! यह नंबर डायल कर शुरू होगी चैट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें