17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp UI Change: एक हाथ से चलाएं व्हाट्सऐप, बदल गया ऐप का यूजर इंटरफेस

WhatsApp UI Change: व्हाट्सऐप के इस नए एपडेट के अनुसार, नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को WhatsApp के नीचे की तरफ सिफ्ट कर दी गई है. इसके अलावा व्हाट्सऐप ने कम्यूनिटी टैब को एक नई जगह दी है.

WhatsApp UI Change: व्हाट्सऐप अपने फीचर्स समय-समय पर बदलता है और यही बात इंस्टैंट मैसेंजर को औरों से अलग करती है. इसी क्रम में व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव पेश किया है. मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाले मेटा के इंस्टैंट मैसेंजर प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का नया इंटरफेस ऐसा बदल गया है कि यूजर्स अब इसे एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

दरअसल व्हाट्सऐप ने सितंबर महीने में ऐप के इंटरफेस डिजाइन को बदलने का ऐलान किया था. उस वक्त यह बदलाव पहले बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किया गया. फिर कुछ स्टेबल यूजर्स को भी मिले लेकिन अब WhatsApp का यह नया अपडेट सारे यूजर्स के पास रोलआउट हो रहा है. इस अपडेट के जरिए कंपनी ने ऐप के इंटरफेस डिजाइन को बदला है.

व्हाट्सऐप के इस नए एपडेट के अनुसार, नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को WhatsApp के नीचे की तरफ सिफ्ट कर दी गई है. इसके अलावा व्हाट्सऐप ने कम्यूनिटी टैब को एक नई जगह दी है. हांलाकि इस अपडेट में ऊपर के हिस्से से ग्रीन कलर को अभी नहीं हटाया गया है.

व्हाट्सऐप का यह इंटरफेस डिजाइन आइफोन के व्हाट्सऐप के वर्जन से थोड़ा इंस्पायर है. कंपनी इंटरफेस डिजाइन को और भी एन्हांस करने वाली है. कंपनी अगले अपडेट में ऊपर के हिस्से से ग्रीन कलर को हटा कर 4 या 5 डिफॉल्ट कलर आप्शन को ऐड कर दें. डिफॉल्ट कलर आप्शन ऐड करने के बाद यह बिल्कुल आइफोन के व्हाट्सऐप वर्जन जैसा दिखने लगेगा.

हांलाकि व्हाट्सऐप अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हमेशा नया अपडेट जारी करता है. आपको बता दें कि अगर आप भी व्हाट्सऐप के नए अपडेट का एक्सपीरियंस पहले लेना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप ऐप को प्लेस्टोर से हमेशा अपडेटेड रखें. हांलाकि व्हाट्सऐप का कोई भी नया अपडेट सबसे पहले बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है. फिर बाद में इन्हें WhatsApp के स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जाता है.

Also Read- WhatsApp Call Scam: स्कैमर्स का नया फॉर्मूला, पढ़ लें यह खबर, नहीं तो आपके साथ भी हो जाएगी धोखाधड़ी

Also Read- WhatsApp पर आया नया प्राइवेसी फीचर, DP का स्क्रीनशॉट लेना नामुमकिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें