14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL दिसंबर 2025 तक शुरू करेगी 5G सर्विस, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

BSNL 5G News: बीएसएनएल उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है. रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल मार्च 2025 तक अपने 4G नेटवर्क का विस्तार पूरा करने के बाद अगले 6 से 8 महीनों में 5जी सेवाओं की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है.

BSNL News: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आयी है. कंपनी अपने ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने की तैयारी कर रही है. बीएसएनएल के 5G सर्विस को साल 2025 के अंत तक लॉन्च किये जाने की संभावना है.

बीएसएनएल कब तक शुरू करेगी 5जी सर्विस?

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल मार्च 2025 तक अपने 4G नेटवर्क का विस्तार पूरा करने के बाद 6 से 8 महीनों में 5G सेवाओं की शुरुआत करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी 2025 के अंत तक 25 फीसदी ग्राहक मार्केट शेयर का लक्ष्य लेकर चल रही है.

जियो और एयरटेल का यूजरबेस कितना है?

फिलहाल, केवल भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पूरे भारत में क्रमशः 9 करोड़ और 10.8 करोड़ ग्राहकों को 5G कवरेज प्रदान कर रहे हैं. वहीं, वोडाफोन आइडिया ने बताया है कि वह विभिन्न वेंडर्स से उपकरण मंगाने के लिए ऑर्डर देने की प्रक्रिया में है.

बीएसएनएल की घर वापसी का ट्रेंड कैसे चला?

निजी टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई की शुरुआत में, तीनों टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने टैरिफ में वृद्धि की, जिसके चलते कीमतें 10 से 27 प्रतिशत तक बढ़ गईं. ऐसे में अब लोगों को सस्ते रीचार्ज का विकल्प के रूप में बीएसएनएल का ख्याल आया और सोशल मीडिया में बीएसएनएल की घर वापसी का ट्रेंड चला. यही नहीं, टैरिफ बढ़ोतरी के 15 दिनों के अंदर लाखों यूजर्स ने अपने नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा लिये.

BSNL 5G Phone: 200MP कैमरा वाले बीएसएनएल के 5जी फोन को लेकर क्या है अपडेट? सरकारी कंपनी ने दी बड़ी जानकारी

BSNL यूजर्स की मौज! 797 रुपये में मिल रहा 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी, 4G डेटा FREE

BSNL 4G SIM को करना है एक्टिवेट, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

घर बैठे मंगवा सकते हैं BSNL का नया सिम, बस करना होगा यह काम

OTA और USIM प्लैटफॉर्म पेश करेगी BSNL

बीएसएनएल ने पिछले दिनों यह भी घोषणा की थी कि वह 4जी और 5जी पर काम करने वाले ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लैटफॉर्म पेश करेगी. इससे ग्राहकों को फायदा यह होगा कि वे अपना मोबाइल नंबर चुनने के साथ-साथ भौगोलिक प्रतिबंध के बिना अपना सिम बदल सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें